मदरसे ने दिया संदेश कोई अशिक्षित न रहने पाए

मदरसे ने दिया संदेश कोई अशिक्षित न रहने पाए

ईद मिलादुन्नी पर मदरसे मे हुआ मिलाद पढा गया.फातिया बंटी मिठाई

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र देकर मदरसा संरक्षक ने किया सम्मानित

Gonda News -गरीबी पुरवा मे स्थिति एक मदरसे के मिलाद मे पहुंचे मुख्य अतिथि ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर हमें उनकी शिक्षा और उनके नैतिक मूल्यों पर सबसे पहले स्वयं अमल करना चाहिए और तब दूसरों तक पहुचाना चाहिऐ ये बाते भाजपा के नेता रेल परामर्श दाता समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कही.


जबकि पत्रकार अतुल श्रीवास्तव ने मौजूद बच्चों को मुबारकबाद देते हुऐ कहा कि जैसे पैगम्बर साहब ने शिक्षा को बढावा दिया था ये सिलसिला हमे भी आगे बढाना चाहिऐ किसी भी घर के बच्चे अशिक्षित न रह पाये ये त्योहार जश्न का त्योहार है लेकिन जन्मदिन पर लाईट लगा देना, घर सजा लेना, झंडे लगा देना ही काफी नहीं है, बल्कि उनके दिशा-निर्देशों का सही ढंग से पालन करना भी अति आवश्यक है। वरना ये सारी लाइटिंग और सजावट किसी काम की नहीं होगी! कहते हुऐ अपनी बाते समाप्त की जिसके बाद मदरसे के संरक्षक ने दोनो अतिथियों को माला पहना कर दिया सम्मान और भेट किया अंगवस्त्र ।
उक्त कार्यक्रम में मदरसा संरक्षक महबूब खां एडवोकेट, संचालक मोहसिन खान,मोइन खान एडवोकेट,खतीबो ईमाम मोहम्मद कलीम, ईमाम हफीज़ असलम,मोहम्मद शिराज, राजा मंसूरी, गोपाल सभासद,उमेश कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्राऐ व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

Share this story