फैसला आज जीतेगी अयोध्या ,सुप्रीमकोर्ट पर लगी निगाहें

फैसला आज जीतेगी अयोध्या ,सुप्रीमकोर्ट पर लगी निगाहें

Ayodhya मामले में फैसला आज

Ayodhya Verdict-अयोध्या(Ayodhya) मामले पर #SupremeCourt का फैसला आज, उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मुख्यमंत्री
@myogiadityanath
ने कहा प्रशासन है पूरी तरह चाक-चौबंद

Police personnel deployed at the entrance of Ayodhya city, in the light of pronouncement of #AyodhyaVerdict by the Supreme Court today. pic.twitter.com/0Z6IgFQ6uA

— ANI UP (@ANINewsUP)

November 9, 2019वहीं सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों को आज से सोमवार तक बंद करने का आदेश दिया है।


बता दें कि पांच जजों की पीठ आज सुबह(Ram Janambhoomi)मामले में 10.30 बजे अपना निर्णय सुनाएगी। पहले अटकलें थीं कि यह फैसला 12 नवंबर के बाद आ सकता है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले वह अपना फैसला सुनाएंगे।

शनिवार को छुट्टी के दिन के बावजूद सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की संवैधानिक पीठ बैठेगी और Ayodhya मामले में फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। धर्मगुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

अयोध्या (Ayodhya) जो भी श्रद्धालु परिक्रमा के बाद रुके हुए थे उन्हें दर्शन के बाद अयोध्या से बाहर भेजने के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर राखी है | अयोध्या की सीमा में प्रवेश से पहले बरिकेडिंग लगा दी गई है |

Share this story