Busy Lifestyle में भी कुछ आदतें ,रख सकती है इन Heath Tips से अपने आपको दुरुस्त

Busy Lifestyle में भी कुछ आदतें ,रख सकती है इन Heath Tips से अपने आपको दुरुस्त

Lifestyle में Precautions और रहें Healthy

Health Desk -आजकल की Busy Lifestyle जिंदगी में हमारे लिए अपनी सेहत (For Health Tips) का ध्यान रखना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं रोजाना घंटों ऑफिस में बैठने की लाइफस्टाइल (Lifestyle near me) में रहकर काम करने से पेट निकलना आम बात हो गई है।
Dr. Naresh Trahan ( HEART SPECIALIST)
Medanta Hospital
Gurgaon द्वारा को Health Tips दिए गए है।
अगर उसको अपने Lifestyle में शामिल किया जाये तो कई सारी बीमारियों से बच जा सकता है । Dr द्वारा कई सारे ऐसे प्रयोग बाते बताई गई है (Health Tips Hindi) जो लोगों के स्वास्थ्य को बचा सकती है।

हमारी जीवनशैली से सेहत पर सीधा असर पड़ता है और सही खानपान से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। ऐसे में अपने काम के साथ इन आसान घरेलू उपायों(Home Remedies) से अपनी तोंद(Fatty belle) से निजात पा सकते हैं।

क्या खाएं और रहें स्वस्थ
(Healthy Foods For Health Tips)

पेट (Fat belly )कम करने में उचित खानपान बहुत अहम भूमिका निभाता है। रिसर्च से पता चला है की ओमेगा-3 एसिड से युक्त खाना आपके इस समस्या को काम कर सकता है। साथ ही ओमेगा 6 फैटी एसिड की कम मात्रा इसमें और कारगर साबित हो सकती है। ओमेगा 3 फैटी एसिड अखरोट, अलसी और मछली में पाया जाता है। इसके साथ ही लहसुन खाने से भी पेट काम करने में मदद मिलती है। लहसुन एक एंटीबायोटिक, ब्लड सर्कुलेशन और पाचन को बनाये रखने में सहायक होता है।

इसके अलावा ब्लड शुगर(Blood Suger), इन्सुलिन स्तर और ज्यादा फैट जलाने की क्षमता आपके पेट को कम करने का रामबाण उपाय है।

स्वास्थ्य वर्धक पेय (Healthy Drinks)
अगर आप अपनी रोज की चाय की जगह ग्रीन टी(Green Tea) पीते है तो बढ़ी तोंद से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। ग्रीन टी में मौजूद तत्त्व बॉडी के फैट को कम करने में सहायक होते है।

इतना ही नहीं ग्रीन टी(Green Tea) आपकी कमर को भी कम करती है और पेट की ज्वलनशीलता को भी कम करने में कारगर है। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स में प्राकृतिक जलनरोधात्मक तत्व होते हैं इसलिए इसका रोजाना सेवन आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।


स्वास्थ्यवर्धक मसाले प्रयोग करें (Healthy Spices) For Health Tips
▪️पेट कम करने की प्रक्रिया में सही मसाले भी आपको फायदा पंहुचा सकते है। इस में दालचीनी एक्स्ट्रा फैट को जलाने में उपयोगी है। इसके लिए आधा चम्मच दालचीनी को 1 ग्लास पानी में 1 चम्मच शहद मिलकर 5 मिनट रखे। फिर इस नाश्ते के पहले और सोने से पहले पीना आपके बढे पेट को कम कर देगा।
ऐसे ही पुदीने के पत्ते को 1 ग्लास गरम पानी में आधा चम्मच काली मिर्च डालकर इसका घोल पीना भी बेहद फायदेमंद है।

फलों के फायदे(benefits of fruits)
▪️वैसे तो फल खाना अच्छी सेहत के लिए जरुरी है। कुछ फल पेट कम करने में अधिक फायदा दे सकते है। तरबूज में 83 फीसदी पानी पाया जाता है साथ ही इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो सेहत के लिए लाभदायक है। इसके अलावा सुबह नाश्ते में सेब खाना फायदेमंद है। इसमें मौजूद पोटैशियम और विटामिन्स से आपका पेट भरा रहता है जो बढ़ती तोंद कम करने में सहायक है। ऐसे ही केला भी आपकी फ़ास्ट फ़ूड की भूख को कम करता है। साथ ही केला पाचन (Digestion)प्रक्रिया को बढ़ता है जिससे पेट की चर्बी कम होती है।

▪️तो फिर देर किस बात की अब बढ़ी तोंद से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है। बस रोजमर्रा के जीवन में सही खानपान (Healthy Fruits for Health Tips )से आप भी फिट और तंदरुस्त रह सकते है।

हृदयाघात (Heart attack)तथा गर्म पानी पीना

यह भोजन के बाद गर्म पानी पीने के बारे में ही नहीं हृदयाघात के बारे में भी एक अच्छा लेख है। चीनी और जापानी अपने भोजन के बाद गर्म चाय पीते हैं, ठंडा पानी नहीं। अब हमें भी उनकी यह आदत अपना लेनी चाहिए। जो लोग भोजन के बाद ठंडा पानी पीना पसन्द करते हैं यह लेख उनके लिए ही है।

भोजन के साथ कोई ठंडा पेय या पानी पीना बहुत हानिकारक है क्योंकि ठंडा पानी आपके भोजन के तैलीय पदार्थों को जो आपने अभी अभी खाये हैं ठोस रूप में बदल देता है। इससे पाचन बहुत धीमा हो जाता है। जब यह अम्ल के साथ क्रिया करता है तो यह टूट जाता है और जल्दी ही यह ठोस भोजन से भी अधिक तेज़ी से आँतों द्वारा सोख लिया जाता है। यह आँतों में एकत्र हो जाता है। फिर जल्दी ही यह चरबी में बदल जाता है और कैंसर के पैदा होने का कारण बनता है।

इसलिए सबसे अच्छा यह है कि भोजन के बाद गर्म सूप या गुनगुना पानी (For Health Tips) पिया जाये। एक गिलास गुनगुना पानी सोने से ठीक पहले अभी पीना चाहिए। इससे खून के थक्के नहीं बनेंगे और आप हृदयाघात से बचे रहेंगे।

एक हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiac expert) का कहना है कि लोगों को स्वास्थ्य के बारे में (For health Tips) के बारे में बताया जाना चाहिए ।

Courtesy Dr trehan on FB

Share this story