महाराष्ट्र में अब होगा राष्ट्र्पति शासन ,शिवसेना जाएगी सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र में अब होगा राष्ट्र्पति शासन ,शिवसेना जाएगी सुप्रीम कोर्ट

शिवसेना ने कहा Governor Fast Forward कार्रवाई की

National Desk -महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने की सिफारिश हो गई है ।केंद्र सरकार की कैबिनेट ने प्रस्ताव पास करके राष्ट्रपति को इसके पास भेज दिया गया है ।
महाराष्ट्र के गवर्नर ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया ।

एन सी पी ने और समय मांगा गया ।
महाराष्ट्र में सरकार बनने की कोई स्थिति साफ न होते हुए यह कार्रवाई की गई ।
कांग्रेस का भी स्टैंड कुछ क्लियर नही हुआ ।
Bjp को 48 घंटे का समय दिया गया जबकि शिवसेना को केवल 24 घंटे का समय दिया गया इसको लेकर वह सुप्रीम कोर्ट पहुच रही है ।
शिवसेना को समय मिलने के बाद भी वह यह नही साफ कर सका कि उसे कहाँ से समर्थन मिल रहा है ।
शिवसेना का आरोप है कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के प्रभाव में यह कदम उठाया गया है ।

Share this story