कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले नहान मेले में उमड़ा जन सैलाब

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले नहान मेले में उमड़ा जन सैलाब

गोंडा -कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष सोनबरसा पोखरे पर लगने वाले मेले में लाखों मेलार्थियों की भीड़ ने थाम ली रफ़्तार हाइवे पर गरजने वाले वाहन चींटी की भाँति रेंगते नज़र आये भीड़ में महिलाएं बच्चे बूढ़े एक दूसरे का हाथ थामे मेले में खरीददारी की बच्चों ने अपने मन पसन्द खिलौनों को देखा महसूस किया खरीदा पोखरा स्थिति ज्वाला देवी मन्दिर में पूजा अर्चना की और आश्रम के महंत श्री छोटे बाबा का आशीर्वाद प्राप्त की इस दौरान प्रशासन की सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद दिखी!!


कार्तिक पूर्णिमा का दिन बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है. वैसे तो तीज-त्यौहार से लेकर पूजा-पाठ तक, हर काम में तुलसी की पत्तियों के बगैर कुछ भी पूर्ण नहीं माना जाता है पर कार्तिक महीने में तुलसी का महत्व और भी बढ़ जाता है. कार्तिक माह में भगवान श्रीहरि की पूजा में तुलसी चढ़ाने का फल 10,000 गोदान के बराबर माना गया है. तुलसी नामाष्टक का पाठ करने और सुनने से लाभ दोगुना हो जाता है. पूरे कार्तिक महीने में तुलसी के सामने दीपक जलाकर उनकी पूजा की जाती है. अगर किसी कारणवश आप कार्तिक महीने में तुलसी के सामने दीपक नहीं जला पाएं है तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा करके आप सौभाग्य प्राप्ति कर सकते हैं
ब्रह्मलीन सन्त श्री खरखर दास स्मृति में भजन संकीर्तन राम नाम के संगीत-मयी धुनों में सरभोर भक्तों का अभिवादन करते आश्रम संचालक श्री छोटे बाबा से क्षणिक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की मेला सकुशल सम्पन्न कराने के बाद गऊओं की हो रही दुर्दशा की ओर प्रशासन का ध्यानाकृष्ट करने की दिशा में आंदोलित होने की बात कही है।
उन्होंने कहा की हमारे सनातनी हिन्दू धर्म की एक मात्र सम्पूरक गौ माता की दुर्दशा पर अंकुश लगा पाने में सरकार की गौशालाएं भ्रष्टाचार की वजह से नाकाम साबित हो रहीं हैं जिसके खिलाफ शीघ्र एक बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।

Share this story