Google लांच कर रहा Credit Card जैसा कंप्यूटर ,जिसमे होंगी कई खूबियाँ

Google लांच कर रहा Credit Card जैसा कंप्यूटर ,जिसमे होंगी कई खूबियाँ

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है या computer

Tech Desk -बहुत जल्द ही आपको एक ऐसा नोट बुक मिलने जा रहा है जिसकी साइज क्रेडिट कार्ड के बराबर होगी | Googel ने जानी मानी कंपनी आसुस(Asus) के साथ यह पैक्ट किया है और इसका नाम Tinker Board रखा गया है |जैसा की माना जा रहा है Google इसकी लांचिंग नवम्बर 2020 में कर सकता है जिसे जापान में होने वाले टेक्नालाजी के Exibition में लांच किया जा सकता है |

इस tinker board को लांच करने वाली कंपनी Anand Tech के अनुसार इसे अभी 2 variant में लांच जाएगा tinker edge T और tinker edge R| सबसे बड़ी बात यह है की इसमें कूलिंग की भी सुविधा की गई है जिससे की नोट बुक गर्म न होने पाए |

यह भी पढ़ें Google Assistant में जोड़े जा रहे हैं कई नए Features

इस नोटबुक की एक यह भी खासियत यह है की जिस कमरे में यह रखा जाए उस कमरे के हर कोने की तस्वीर यह ले सकता है | इसमें 187 डिग्री तक की फोटो ली जा सकती है |
इस Tinker Board नोट बुक में रियल टाइम फोटो कैप्चर करने के साथ ही बहुत तेजी के साथ कैलकुलेशन की भी सुविधा है |

वैसे भी asus नोटबुक बनाने के लिए जानी मानी कंपनी है और जब google के साथ यह मार्केट में उतरेगी तो अपने खासियत के कारण और भी छा जाने की सम्भावना है |

Share this story