आयुष्मान कार्ड मिला झाड़ियों में सीएमओ ने नकार दिया कहा प्लास्टिक कार्ड

आयुष्मान कार्ड मिला झाड़ियों में सीएमओ ने नकार दिया कहा प्लास्टिक कार्ड

झाड़ियों में पड़ा मिला आयुष्यमान लाभार्थियों का प्लास्टिक कार्ड

C M O ने प्रेस नोट के माध्यम से दिया गैर जिम्मेदाराना बयान

धानेपुर (गोंडा) मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रगढ़ नौसी के निवासी तिलक धर दुबे को गाँव के रास्ते में दर्जनों प्लास्टिक कार्ड पड़े मिले है।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को वितरण किया जाने वाला यह कार्ड है।
इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्साधीक्षका डॉक्टर सुमन मिश्रा को लोगों ने सूचना दे दी है !
वहीं कार्ड पाने वाले तिलकधर ने बताया है कि कार्ड उनके पास सुरक्षति रखा हुआ है , मेरे पास से कोई जिम्मेदार अधिकारी ही कार्ड को रिसीव कर सकता है क्योकि इस दौरान पता चला है की क्या को ये सभी कार्ड दो माह पूर्व वितरण करने को दिया गया था।
इस कार्ड के सभी लाभार्थी ग्राम मूसापुर के हैं !

क्या है प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना ,आयुष्मान भारत

इस योजना के तहत लगभग १० करोड़ परिवार यानि ५० करोड़ लोगों को ५लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का लच्छ निर्धारित किया गया है ! इस योजना के लाभार्थियों को कोई गंम्भीर बीमारी आती है तो उसके इलाज के लिए एक साल में ५ लाख रूपये तक का खर्च सरकार देगी .

वहीं cmo ने कहा कि यह आयुष्मान कार्ड नही है प्लास्टिक कार्ड है जिससे लाभार्थियों की पहचान की जाती है ।

एच पी श्रीवास्तव

Share this story