JNU Fee Hike हुई तोड़फोड़ FIR दर्ज ,विरोधियों का आरोप गरीबों से बड़ी चाल

JNU में बढ़ी हुई फीस (JNU Fee Hike) को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है और प्रदर्शन करने वाले लोगों के समर्थक भी खुल कर सामने आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात को रख रहे हैं इसमें लोगों का यह भी कहना है कि यह एक चाल है कि कमजोर तबके के लोग अच्छी शिक्षा न पा सकें | जिनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है उन्हें शिक्षा से वंचित रखा जाए |

इसी बीच पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है जिनके द्वारा फीस बढ़ोत्तरी JNU Fee Hike के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की गई थी |

People who have a problem with #JNU students protesting #JNUFeeHike believe that quality education should be a privilege of a few elite & rich members of society. They do not want kids of lower income, lower middle income groups to have access to quality higher education. Shame! https://t.co/FWhBzmYQ8h

— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 15, 2019

Share this story