Prime Minister Narendra Modi ने बताया अपने इस उपलब्धि के लिए भी जाना जाता है राज्यसभा

Prime Minister Narendra Modi ने बताया अपने इस उपलब्धि के लिए भी जाना जाता है राज्यसभा

National Desk -(Political News) Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि राज्य सभा (Rajya Sabha )के 250वें सत्र के दौरान जहाँ सरकार की उपलब्धियां गिने वहीँ विपक्ष पर हमलावर होते हुए महाराष्ट्र की राजनीति पर भी कड़े संकेत दिए और कहा की NCP and BJD जिस तरह से राजनीति की है उसे भी देखना चाहिए |

हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था। उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला। लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी। ये हम सबके लिए स्मरणीय है|

both NCP and BJD have never gone to the well of the House, and their politics have never stopped. Every political party must learn from them: PM Modi

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि इसी सदन ने जीएसटी Goods And Service Tax (GST) के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर समहति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है। देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई, उसके बाद लोकसभा (Loksabha) में ये हुआ|

पिछले 5 साल का समय देखें तो यही सदन है जिसने तीन तलाक(Triple Talaq Bill) का बिल पास करके महिला सशक्तिकरण(Womans Empowerment) का बहुत बड़ा काम किया। इसी सदन ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया, लेकिन कहीं विरोधभाव पैदा नहीं हुआ। सब जगह सहयोग का भाव बना|

हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है, हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी है राज्यों का भी कल्याण। राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं|

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि इस (Rajya Sabha ) सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थय मूल्यवान होता है

इस सदन के दो पहलू खास हैं 1- स्थायित्व 2- विविधता स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्य सभा कभी भंग नहीं होती। और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है |

भारत की विकास यात्रा में निचले सदन से जमीन से जुड़ी चीजों का प्रतिबिंब झलकता है, तो उच्च सदन से दूर दृष्टि का अनुभव होता है:

अनुभव कहता है संविधान निर्माताओं ने जो व्यवस्था दी वो कितनी उपयुक्त रही है। कितना अच्छा योगदान इसने दिया है। जहां निचला सदन जमीन से जुड़ा है, तो उच्च सदन दूर तक देख सकता है|

(Rajya Sabha ) 250 सत्र ये अपने आप में समय व्यतीत हुआ ऐसा नहीं है। एक विचार यात्रा रही। समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया। सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं|

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि राज्य सभा (Rajya Sabha ) के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं|

LIVE: PM Shri @narendramodi addresses the 250th session of Rajya Sabha. https://t.co/BeZHteDwg3

— BJP (@BJP4India) November 18, 2019

Share this story