तीन बच्चों की माँ ने ,TikTok Apk पर अश्लीलता रोकने की मांग

तीन बच्चों की माँ ने ,TikTok Apk पर अश्लीलता रोकने की मांग

मुंबई:TikTok App का दुरूपयोग रोकने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुंबई हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है | यह याचिका हीना दरवेश द्वारा दायर की गई है जो तीन बच्चों की माँ हैं और उनका आरोप है की इस TikTok Apk द्वारा कुछ ऐसे कंटेंट लोड (Tiktok Videos) किये जाते हैं जिसका सामाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और देश के युवाओं को नुकसान हो रहा है|

हीना दरवेश ने पहले भी इसी तरह की याचिका पिछले साल मद्रास हाईकोर्ट में भी इसी तरह की याचिका दायर किया था जिसमे भी मांग की गई थी vulger content (Tiktok Videos) अपलोड करने पर पाबंदी लगे जाए |

हीना दरवेश ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि टिकटॉक (Tiktok)की वजह से अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. कुछ मामलों में हत्याएं भी हुई. कॉमेडी या संगीत के छोटे-छोटे वीडियो (tiktok video) बनाकर टिकटॉक tiktok पर अपलोड किया जाता है या इसे साझा किया जाता है|

Share this story