बेटी बनेगी दुल्हन ,गिफ्ट में सोना सरकार देगी अगर दुल्हन करेगी यह काम

बेटी बनेगी दुल्हन ,गिफ्ट में सोना सरकार देगी अगर दुल्हन करेगी यह काम

National Desk (Assam State Desk )- एक परिवार में जिसके बेटी हो उसके लिए सबसे बड़ी समस्या और सबसे बड़ा खर्चा उसकी शादी(Wedding Marriage) में देने वाले जेवर पर होता है जो बेटी के लिए जीवन भर काम आता है |अब इस चिंता को दूर करने में सहयोग करेगी सरकार और सरकार अब दुल्हन(Bride) बनने वाली बेटी को सोना गिफ्ट करेगी |

फिलहाल यह स्कीम केवल आसाम सरकार ने शुरू किया है जिसमे वह युवतियां जिन्होंने 10 तक शिक्षा ग्रहण की हो और शादी ((Wedding Marriage) होने के बाद इसे सरकारी विभाग में रजिस्टर कराया हो |

रजिस्ट्रेशन(Wedding Marriage Registration) कराने के बाद सरकार द्वारा युवती को सरकार की तरफ से 10 ग्राम सोना दिया जाएगा |

अरुंधती स्वर्ण योजना के तहत जनवरी 2020 के बाद से शादी करने वाली करने वाली युवतियों को जनवरी 2020 के बाद से यह लाभ दिया जाएगा | आसाम सरकार की एक यह भी है कि उस युवती की पहले कभी शादी न हुई हो और रजिस्ट्रेशन विशेष विवाह अधिनियम 1954 (Wedding Marriage Registration) के तहत की गई हो |

आसाम की सर्वदानंद सोनोवाल सरकार पर इस योजना से एक साल में करीब 800 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा |

सरकार का यह प्रयास है कि शादियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो क्योंकि अभी स्थिति यह है की हर साल आसाम में करीब तीन लाख शादियाँ होती हैं लेकिन लोगों द्वारा शादी का रजिस्ट्रेशन कराने में रूचि नहीं दिखाई जाती है और केवल 50000 से 60000 शादियाँ ही रजिस्टर्ड कराई जाती है |

सरकार का मानना है की अरुंधती स्वर्ण योजना(Arundhati Swarn Yojna) Gold Scheme लागू होने के बाद यह संख्या बढ़ेगी |

आसाम सरकार के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि इस योजना के लिए यह भी जरुरी है कि युवती की उम्र शादी के समय 18 साल और युवक की उम्र 21 साल(Marriage Age) से कम नहीं होनी चाहिए |

Share this story