पुलिस ने खाया मुफ्त का खाना और रेस्टोरेंट मैनेजर को बदले में खिलाया लात घूंसा

पुलिस ने खाया मुफ्त का खाना और रेस्टोरेंट मैनेजर को बदले में खिलाया लात घूंसा


Crime Desk - पुलिस(Police) मुफ्त का खाना भी खाती है और फोन न उठाने पर मारती भी है | दागदार खाकी तो अब मामूली बात है अगर पुलिस किसी के साथ अच्छा व्यवहार करे तो यह मीडिया की सुर्खियाँ बनती है | मामला दिल्ली का है जहाँ की जीआरपी Government Railway Police (GRP) ने एक रेस्टोरेंट के मैनेजर से मुफ्त में खाने भी मंगवाए और जब तक कि वह खाना पैक कराता रहा और अन्य कस्टमर को अटेंड करता रहा इसी बीच थाने से आ रहे फोन को अटेंड न कर पाने के कारण उसकी जम कर पिटाई की गई और उसके बाद पीड़ित शिवम् ठुकराल Shivam Thukral ने एक वीडियो जारी किया है |

शिवम् ठुकराल(Shivam thukral) ने अपने वीडियो में कहा है कि वह एक रेस्टोरेंट में मैनेजर है जो दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास एक रेस्टोरेंट में मैनेजर हैं | शिवम् ठुकराल का कहना है की उनके पास 8.25 पर जीआरपी Government Railway Police (GRP), के एस एच ओ प्रवीण यादव (Parveen Yadav) का फोन आया और उन्होंने फ्री में खाना देने को कहा जिसे उसने रिकार्ड किया है |

शिवम् ठुकराल (Shivam thukral) का कहना है कि उसने खाने को उस कांस्टेबल को 8.25 पर दे दिया जिसे एस एच ओ द्वारा भेजा गया था |इसी बीच एक (ASI) Mukesh Kumar लगातार उसे फोन करते रहे लेकिन वह और कस्टमर को अटेंड कर रहा था इस वजह से फोन नहीं रिसीव कर पाया
उसके बाद एक पुलिस वाला रेस्टोरेंट आया और उसने कहा की चलो तुम्हे पुलिस स्टेशन बुलाया गया है उसके द्वारा लगातार दबाव बनाकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उसे मारा पीटा गया और कहा गया कि अगर आगे से फोन नहीं उठाया तो परिणाम गंभीर होंगे |
फिलहाल मुकेश कुमार एएसआई मुकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है |
सौर्स द हिन्दू

Share this story