महाराष्ट्र सरकार को लेकर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट देगी फैसला ,शिव सेना ने कहा गवर्नर को सौंपी 162 विधायकों की सूची

महाराष्ट्र सरकार को लेकर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट देगी फैसला ,शिव सेना ने कहा गवर्नर को सौंपी 162 विधायकों की सूची

महाराष्ट्र सरकार को लेकर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट देगी फैसला ,शिव सेना ने कहा गवर्नर को सौंपी 162 विधायकों की सूची

Maharashtra Desk -सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार गठन को लेकर सुनवाई लगातार 1.30 घंटे चलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी की मंगलवार तक के लिए फैसले को सुरक्षित रख लिया है ।
इसबीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) ने महाराष्ट्र की घटना को लेकर संसद परिसर में सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है ।

Sonia Gandhi leads Congress protest on the Maharashtra issue in Parliament premises

Read @ANI Story | https://t.co/qOLNQdEMWg https://t.co/nuXnDJbaGz

दूसरी तरफ शिव सेना के एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने 162 विधायकों की सूची गवर्नर को सौप दी है ।
एकनाथ शिंदे का यह भी कहना है कि 23 नवंबर को बनाई गई सरकार बहुमत में नही है उसे इस्तीफा दे देना चाहिए ।
Eknath Shinde, Shiv Sena: We've given the letter of support of 162 MLAs to Guv. In democracy,only the majority number holds importance. We want that the minority govt formed on 23rd Nov,should resign as they can't prove majority.Those with the majority should be given opportunity https://t.co/q94IwHsyTh

Share this story