अयोध्या में मुस्लिम मस्जिद के लिए जमीन लेंगे या नहीं मीटिंग में तय करेगी AIMPLB

अयोध्या में मुस्लिम मस्जिद के लिए जमीन लेंगे या नहीं मीटिंग में तय करेगी AIMPLB

Lucknow (StateNews) -लखनऊ सुन्नी वक्फ बोर्ड(Sunni Waqf Board) की अहम बैठक आज,सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले में दी गई 5 एकड़ जमीन लेने या ना लेने पर होगा विचार,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(All India Muslim Personal Law Board)AIMPLB ने 17 नवंबर को 5 एकड़ जमीन को बताया था शरीयत के खिलाफ,सदस्यों का पहुचना शुरू |

Supreme Court ने कहा था की अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा जबकि 5 एकड़ जमीन मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए दी जायेगी |

सुप्रीमकोर्ट के इस निर्णय का मुस्लिम संगठन द्वारा विरोध भी किया गया था और असद्दुद्दीन ओवेसी द्वारा यहाँ तक कहा था की उन्हें खैरात में जमीं नहीं चाहिए | अब मुस्लिम पर्सनल ला की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि सुप्रीमकोर्ट द्वारा निर्देशित जमीन उन्हें लेनी है या नहीं |

Share this story