भाजपा नेता घर से निकले फतेहपुर के लिए जाने को कहकर गड्ढे में मिली डेड बॉडी

भाजपा नेता घर से निकले फतेहपुर के लिए जाने को कहकर गड्ढे में मिली डेड बॉडी

लापता भाजपा नेता का शव मिला फतेहपुर में,परिजन ने जताई हत्या की आशंका....

कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सजेती के अंतर्गत कुछ दिन पूर्व घर से भाजपा नेता घर से फतेहपुर जाने की बात कहकर निकले थे।देर रात तक जब फतेहपुर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी थी और पुलिस को भी सूचना दी थी जिसके चलते पुलिस पांच दिन से भाजपा नेता की तलाश कर रही थी।

आज फतेहपुर में अमौली एतमातपुर मार्ग पर भरसा गांव के लोगों ने गड्ढे में एक शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जानकारी करी तो कानपुर के सजेती थाना अंतर्गत असवार मऊ गांव निवासी भाजपा नेता कमलेश निषाद के शव होने की पुष्टि हुई तो फतेहपुर पुलिस ने कानपुर पुलिस को जानकारी देते तो कानपुर से पुलिस की एक टीम परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करी।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के सजेती के असवार मऊ गांव निवासी कमलेश निषाद भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मंडल मंत्री थे।बीते 23/11/19 को वह फतेहपुर के भरसा गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकले थे।लेकिन जब देर रात तक भरसा नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ पता न चलने पर पिता झल्लू ने सजेती थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। और आज फतेहपुर में अमौली एतमातपुर मार्ग पर भरसा गांव के लोगों ने गड्ढे में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने आसपास गांव के लोगों के बुलाकर शिनाख्त कराई और परिवार वालों को जानकारी दी।जानकारी होते ही
कानपुर पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त की मौके पर पहुंचे फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में गुमशुदगी दर्ज थी जिसका आधार पर छानबीन की जा रही थी और आज फतेहपुर में सब बरामद हुआ है जिसकी पहचान परिवार वालों के द्वारा कर ली गई है परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है जिन के कारणों का पता लगा जल्द से जल्द घटना खुलासा किया जाएगा।

अवनीश

Share this story