थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर प्रेरणात्मक पहल की

थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर प्रेरणात्मक पहल की

गोण्डा ! अपने सदव्यवहार से सबका दिल जीतने वाले धानेपुर थाना प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय ने बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर प्रेरणात्मक पहल की जिसमे विभागीय मंशा अनुरूप क्षेत्र के 60 वर्ष की आयु पार कर चुके करीब 25 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण कराया गया था उन सभी के आदर और सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को एक नया रूप देते हुए,आशीर्वाद समारोह,आयोजित किया गया !


बताते चलें की थाना प्रभारी श्री पाण्डेय जी ने नाना बनने की ख़ुशी में पूरे स्टाप और क्षेत्र वरिष्ठ एवमं सम्भ्रांत लोगों को अपनी इस ख़ुशी में शामिल कर इसे और यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवमं सामूहिक भोज के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए जनपद के युवा अधिवक्ता आनन्द पाण्डेय की बनाई गयी रूपरेखा में गायक अमर मणि दुबे एवम् उनके साथी कलाकारों द्वारा सुंदर झांकी,देवी गीत इत्यादि मनमोहक प्रस्तुति ने सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया।

राम विवाह के उपलक्ष्य में थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर भी आयोजित कार्यक्रम

क्षेत्र में राम विवाह के उपलक्ष्य में अलग अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रानी रुदापुर में प्रभू श्री राम और माता सीता का पारम्परिक तरीके से वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्र सभी सन्त समुदाय एवम् क्षेत्रीय लोगों का भारी जन समूह प्रभू राम के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ !


थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में युवा उत्थान सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य सोनबरसा पोखरा के सन्त श्री छोटे बाबा एवम् रुदापुर के महंत समाज सेवी प्रदीप शुक्ल उत्तम पाण्डेय, सविता ,पेंटर काली प्रसाद शुक्ल इटियाथोक कोतवाल संजय तोमर अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे।

Share this story