UP Cabinet में अहम फैसले ,बिल्डर्स को बड़ी राहत

UP Cabinet में अहम फैसले ,बिल्डर्स को बड़ी राहत

Lucknow (State News )-यूपी कैबिनेट(UP Cabinet) की अहम बैठक खत्म हो चुकी है | एनसीआर(NCR) में नोएडा(Noida) और ग्रेटरनोएडा(Greator Noida) के लंबित प्रोजेक्ट को कोर्ट में लंबित रहने की अवधि को जीरो पीरिएड माना गया,बिना जमीन अधिग्रहण के ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा,यमुना अथॉरिटी(Yamuna Authority) इलाके में बुक किए गए मकानों को भी जीरो पीरियड दिया जाएगा|

यूपी कैबिनेट(UP Cabinet) में जीरो पीरिएड(Zero Period) में बायर्स से बिल्डर्स (Buildreres)इंटरेस्ट नहीं लेगा,बिना अधिग्रहण के बुकिंग करने के मामले में तत्कालीन अफसरों की भी जांच होगी,जून 2021 तक बिल्डर्स को मकान बनाकर देना अनिवार्य होगा|

श्री सीमेंट्स, रिलायंस सीमेंट, वरुण ब्रेवेजेस, पसवारा के जीएसटी और वैट का रिम्बर्समेंट,करीब 326 करोड़ का वैट और स्टेट जीएसटी(GST) का रिम्बर्समेंट होगा|

यूपी कैबिनेट की बैठक संपन्न, यूपी कैबिनेट में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर|

Share this story