जहरीली गैस की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जहरीली गैस की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत एक टेनरी में टैंक की सफाई के लिए टैंक के अंदर उतरे मजदूर की जहरीली गैस की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई.

जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मजदूर के परिजन भड़क गए और टेनरी में जमकर तोड़फोड़ की.घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और अफसरों ने किसी तरह मजदूर के परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जनकारी के अनुसार कानपुर के थाना चकेरी के अंतर्गत जाजमऊ के देवीगंज में रहने वाला 20 वर्षीय दिलीप यहां हिंदुस्तान कंपाउंड में स्थित मास टेनरी में काम करता था. सुबह जब वह टेनरी आया तो उसे टेनरी के टैंक की सफाई के लिए अंदर उतार दिया गया.थोड़ी ही देर में दिलीप बेहोश होने लगा तो साथी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.इससे पहले कि कोई कुछ समझता जहरीली गैस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.साथी कर्मचारी उसे पास के ही अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने टेनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिलीप की मौत से भड़के परिजनों और यहां मौजूद लोगों ने टेनरी के अंदर तोड़फोड़ कर दी तोड़फोड़ की सूचना पर कई थानों का फोर्स पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया.

Share this story