जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण....

जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण....

कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी द्वारा आज गंगा किनारे बसी बस्तियों के डिस्चार्ज तथा गंगा में गिरने वाले नाले के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी रानी घाट पहुचे।जहां पर दो अलग अलग दिशाओं से घरों का डिस्चार्ज गंगा में गिरता मिला जिसमे से एक नाला रानी घाट तथा दूसरा परमिया नाले से पहले गिरता मिला।

जिसके सम्बन्ध में उन्होंने जीएम जल निगम को आवश्यक उपाय कराने के निर्देश दिये।तत्पश्चात जिलाधिकारी परमट घाट पहुचे जहां पर घरों से गंगा की तरफ निकले पाइप लाइनों के सम्बन्ध में जानकारी की गई जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पाइप लाइन बरसात के पानी निकासी हेतु लगाए गए है ।

इस सम्बन्ध में उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर तथा एसीएम 5 को इन घरों का सर्वे कर करने के निर्देश दिये तथा निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में शौचालय का पानी गंगा में इन पाइपों द्वारा न जाने दिया जाये इसके लिए सर्वे कर रिपोर्ट दे।उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि इन बस्तियों में कमनियुटी शौचालय भी बनाया जाये।

Share this story