मेनका गांधी ने उठाये hyderabad Police Encounter पर सवाल कहा ऐसे नही मार सकते आरोपियों को

मेनका गांधी ने उठाये hyderabad Police Encounter पर सवाल कहा ऐसे नही मार सकते आरोपियों को

#Update

National Desk -हैदराबाद पुलिस(Hyderabad Police) द्वारा रेप आरोपियों(Rape accused) को पुलिस एनकाउंटर (Encounter)में ढेर कर दिये जाने के बाद जहां हैदराबाद पुलिस की पूरे देश मे तारीफ की जा रही है वहीं सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी(Maneka Gandhi) ने एनकाउंटर (Encounter)के मामले में हैदराबाद पुलिस को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि न्याय व्यवस्था (Judiciary)को अपने हाथ में लेना नही ठीक है और अगर कोर्ट (Court)द्वारा इन लोगों को फांसी दी जाती तो अच्छा रहता ।

यह जो कुछ भी हुआ है भयानक है ।

#WATCH Maneka Gandhi:Jo hua hai bohot bhayanak hua hai desh ke liye. You can't take law in your hands,they(accused) would've been hanged by Court anyhow. If you're going to shoot them before due process of law has been followed, then what's the point of having courts,law&police? https://t.co/w3Fe2whr31

Maneka Gandhi ने कहा कि बड़ी खतरनाक चीज हुई है जिस आरोपियों को पकड़ा गया था उन्हें सजा केतौरपर हैंग कियाजान चाहिए था लेकिन लोगों को आप मार नही सकते ।
#TelanganaEncounter | "Very dangerous thing to have happened. Those people were in any case going to get hanging as punishment for the heinousness of their crime. But you cannot kill people because you want to": BJP's Maneka Gandhi. https://t.co/4gmpNhvXiD

Share this story