आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म की विधायकी भी निकली फर्जी ,उम्र के दस्तावेज निकले फर्जी

आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म की विधायकी भी निकली फर्जी ,उम्र के दस्तावेज निकले फर्जी

लखनऊ- पहले से ही मुसीबत के मारे आज़म खान(Azam Khan) के लिए एक और मुश्किल कड़ी हो गई है और उनके बेटेअब्दुल्ला आजम(Abdullah Azam) द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर हासिल की गई विधायकी हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश से ख़त्म हो गई है |

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान(Azam khan) के बेटे अब्दुल्ला खान का निर्वाचन रद्द। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद किया रद्द। फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने का था आरोप। विधायक अब्दुल्ला खान की 25 साल से कम बताई जा रही उम्र। रामपुर विधानसभा से विधायक से अब्दुला खान

अब्दुल्ला आजम(Abdullah Azam) के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली (Kazim ali)ने शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि चुनाव के वक्त अब्दुल्ला 25 साल के नहीं थे. अब्दुल्ला Abdullah Azam पर फर्जी दस्तावेज(Fake certificate) लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया गया था. इसी शिकायत पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट(Allahabad Highcourt) ने 27 सितम्बर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसके बाद जस्टिस एसपी केसरवानी की बेंच ने फैसला सुनाया है.

Share this story