Parvej Musharraf को मौत की सजा के बाद ,अब शरीफ के खानदान को भी सजा देने की उठी मांग

Parvej Musharraf को मौत की सजा के बाद ,अब शरीफ के खानदान को भी सजा देने की उठी मांग

News Desk - Dubai में इलाज करा रहे परवेज मुशर्रफ (Parvej Musharraf ) को अब पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाई है |

पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Parvej Musharraf )को इस्लामाबाद (Islamabad)की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में मंगलवार को मौत की सजा(Death Penalty) सुनाई।

पेशावर हाईकोर्ट(Peshawar High Court) के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को लंबे समय से चल रहे देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई।

यह मामला 2007 में संविधान को निलंबित करने और देश में आपातकाल लगाने का है जो कि एक दंडनीय अपराध (Cognizable Offence)है और इस मामले में उनके खिलाफ 2014 में आरोप तय किए गए थे। पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 में इलाज के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा एवं सेहत का हवाला देकर तब से लौटे नहीं हैं।

tarek Fatah ने इस बारे में twitter के जरिए कहा है कि परवेज मुसर्रफ मृत शैया death bed पर दुबई में हैं इसलिए उन्होंने (Pakistan) ने सोचा कि उन्हें मौत की सजा death penalty’ दी गई है |

Share this story