स्थानीय मुद्दे ही रहे Jharkhand Election result 2019 में मुद्दे

स्थानीय मुद्दे ही रहे Jharkhand Election result 2019 में मुद्दे

National News Desk -झारखंड(Jharkhand Election 2019) ने अपना फैसला सुना दिया है जिसमे कांग्रेस(Congress) जेएमएम(JMM) गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय दिख रहा है ।

कांग्रेस(Congres) के साथ बना हुआ गठबंधन आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है ।
मुख्यमंत्री रघुवरदास (Raghwardas)हारते हुए दिख रहे हैं और जेएमएम (JMM)काफी खुश नजरा आ रहा है ।
कांग्रेस(Congress) का कहना है कि जनादेश भाजपा के खिलाफ आया है और मोब लॉन्चिंग (Moblynching) का मुद्दा भाजपा के खिलाफ गया है ।

भाजपा के कई मंत्री चुनाव हार चुके हैं और विधानसभा स्पीकर तक चुनाव हार चुके हैं ।
चुनाव में यह साफ हो चुका है कि झारखंड चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही हावी रहे।


Counting of votes for #JharkhandAssemblyPolls is underway. As per official Election Commission trends, BJP is currently leading on 31 seats and Congress-JMM-RJD alliance on 40 seats (JMM 23, Congress 13 and RJD 4) https://t.co/AhJtuu2DKC

Share this story