Gonda Police के ऐसे पुलिस वाले पर है नाज ,पेश किया मानवता की नजीर

Gonda Police के ऐसे पुलिस वाले पर है नाज ,पेश किया मानवता की नजीर

उपनिरीक्षक यातायात आनेन्द्र यादव बने मिसाल

गलन भरी ठंड में पूरी रात चौराहे पर पड़ी अर्ध विक्षिप्त महिला को सहारा देकर पहुंचाया जिला चिकित्सालय पहुंचाया

गोण्डा (Gonda State News) समाज में जहां लोग पुलिस के रवैया से संतुष्ट ना होकर दूरियां बनाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं पुलिस विभाग के जांबाज अफसर ने मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है !

क्या है पूरा मामला

गोंडा शहर में LBS चौराहे पर 24 दिसंबर की रात्रि से ही एक अर्ध विक्षिप्त महिला गलन भरी ठंड में चौराहे के किनारे पड़ी थी .चौराहे पर स्थित चर्च की वजह से 25 दिसंबर को चर्च में प्रार्थना सभा में शरीक होने के लिए महिला और पुरुषों का सुबह से ही जमवाड़ा होने लगा लेकिन उस विक्षिप्त महिला के ऊपर किसी ने तरस नहीं खाया !

सुबह करीब 10:00 बजे पत्रकार व समाजसेवी जीतेन्द्र पाण्डे ,एच पी श्रीवास्तव, अमित मिश्रा की निगाहें जब उस विक्षिप्त महिला पर पड़ी तो बरबस ही उसके तरफ बढ़ गए और चौराहे पर मौजूद उपनिरीक्षक यातायात अानेन्द्र यादव को बुलाया श्री यादव द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया गया पहले तो एंबुलेंस चालक उसे हॉस्पिटल ले जाने को तैयार नहीं हो लेकिन श्री यादव के द्वारा यह कहने पर कि नहीं हम इसके संरक्षक के रूप मैं इसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराने के लिए चल रहे हैं फिर उन्होंने समाज सभी पत्रकारों व अपने साथियों के सहयोग से उस महिला को उठाकर एंबुलेंस में बिठलाया और खुद जाकर के जिला चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में ले जाकर भर्ती कराया !
इस मौके पर उप निरीक्षक यातायात अानेन्द्र कुमार यादव के साथ हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार सिंह ,हरि मोहन पांडे के साथ चौराहे पर यातायात व्यवस्था में लगे अन्य होमगार्ड्स मौजूद रहे !
श्री यादव द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की चौराहे पर उपस्थित लोगों ने काफी प्रशंसा की !

Share this story