मल्टीपॉइंट कनेक्शन प्रक्रिया शुरू ,UPERC की है प्रक्रिया

मल्टीपॉइंट कनेक्शन प्रक्रिया शुरू ,UPERC की है प्रक्रिया

डेस्क-ऐस सिटी सोसाइटी में गत 24 दिसंबर को NPCL की टीम ने मल्टीपॉइंट कनेक्शन की प्रक्रिया को लागू करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे सम्पन्न किया।

सर्वे के दौरान, NPCL की टीम ने सोसाइटी में लगे विधुत उपकरणों की गुणवत्ता की प्रशंसा की।

गत वर्ष उत्तर प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग (UPERC) ने बहुमंजिला ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों को संबंधित परिक्षेत्र में बिजली वितरण करने वाली कंपनी द्वारा मल्टी-पॉइंट (डायरेक्ट) बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए अधिसूचना जारी की थी।
आयोग के निर्देश का अनुपालन करते हुए, ग्रेटर नोएडा में विद्युत वितरण करने वाली कंपनी "नोएडा पावर कंपनी लि.-NPCL" ने विज्ञप्ति जारी की थी जिसकी पहली शर्त के अनुसार, किसी भी सोसाइटी में उक्त फिजिबिलिटी सर्वे करने के लिए निर्धारित प्रारूप में 51% निवासियों को सहमति देना आवश्यक है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के सक्रिय व जागरूक निवासियों ने इस प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक प्रतिपादित करने के लिए 15 सदस्यीय "मल्टीपॉइंट टीम" का गठन किया था।

मल्टीपॉइंट टीम ने इस बिषय पर सोसाइटी के बाकी निवासियों का मत जानने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन सर्वे कराया।
सर्वे में ज्यादातर लोग मल्टीपॉइंट कनेक्शन के पक्ष में दिखे इसलिए मल्टीपॉइंट टीम ने प्रक्रिया के प्रथम चरण के लिए NPCL द्वारा निर्धारित प्रारूप में 51% अधिवासित निवासियों की सहमति प्राप्त कर NPCL आफिस में जमा की।
प्रक्रिया के द्वितीय चरण के लिए, ₹10 के स्टाम्प पेपर पर निर्धारित प्रारूप में 51% से अधिक निवासियों की व्यक्तिगत सहमति प्राप्त करके निर्धारित समयावधि में NPCL कार्यालय में जमा करायी।
ऐस सिटी सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहली सोसाइटी है जिसने इस प्रक्रिया के लिए NPCL व आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों व शर्तों का पूर्णतः अनुपालन किया है।
मल्टीपॉइंट टीम के सदस्यों में संतोष राय, अनूप पांडे, पवन यादव, अंजनी कुमार, हरीश शर्मा, विवेक श्रीवास्तव व अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this story