Mobile Phone गायब होने पर घर बैठे ही वेबसाईट के जरिए होगी FIR

Mobile Phone गायब होने पर घर बैठे ही वेबसाईट के जरिए होगी FIR

Tech News Desk - आपका मोबाइल(Mobile Phone ) चोरी या गुम हो गया हो गया हो तो उसे खोजने या ब्लॉक करने के लिए आप अब ceir.gov.in पर एफआईआर की कॉपी के साथ देख सकते हैं। केंद्रीय मंत्री @rsprasad ने इस सेवा को आज शुरु किया। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ दिल्ली मुंबई में उपलब्ध। ceir.gov.in

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद(Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि मोबाइल फोन जहाँ एक महत्वपूर्ण टूल है वहीँ लोगों के empowerment के लिए भी महत्ववपूर्ण है |रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोबाइल को ट्रेक करने और ब्लाक करने के लिए एक वेबसाईट लांच किया गया है |

Mobile phones are a tool to communicate & also means for empowerment. It is imp that mobile phones are safe& secure. Mechanism of Central Equipment Identity Registry to trace& block lost/stolen mobile phones,launched today is for securing the mobile phones & prevent their misuse. pic.twitter.com/TDdpfkFfBx(Tech News)

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 30, 2019

Share this story