Prime Minister Narendra Modi ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नही आवाज उठाती कांग्रेस

Prime Minister Narendra Modi ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नही आवाज उठाती कांग्रेस

National News Desk -Prime Minister Narendra Modi ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नही बोलती है । Modi ने कहा कि पाक को बेनकाब करे कांग्रेस ।

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले ही संसद ने CAA बनाने का ऐतिहासिक काम भी किया है।

लेकिन कांग्रेस के लोग और उनके साथी दल और उनका बनाया इकोसिस्टम भारत की संसद के खिलाफ ही उठ खड़ा हुआ है।

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, ऐसा ही स्वर अब देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है.

आज हर देशवासी के मन में सवाल है कि जो लोग पाकिस्तान से अपनी जान बचाने के लिए, अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए यहां आए हैं, उनके खिलाफ तो जुलूस निकाले जा रहे हैं लेकिन जिस पाकिस्तान ने उनपर ये जुल्म किया, उसके खिलाफ इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं.

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है।

अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए.

इस कार्यक्रम में ही अभी एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं पीएम मोदी #PMWithFarmers

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि किसानों को अपने पशुओं की बीमारियों और उनके इलाज पर कम से कम खर्च करना पड़े, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि किसान अपने खेत में ही सौर ऊर्जा पैदा करके उसे नेशनल ग्रिड में बेच सके, इसके लिए पीएम कुसुम योजना शुरू की गई है।

Share this story