14 दिन जेल काटने के बाद पूर्व IPS अधिकारी दारापुरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर को मिली bail

14 दिन जेल काटने के बाद पूर्व IPS अधिकारी दारापुरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर को मिली bail

लखनऊ(State News Desk )-नागरिकता संशोधन एक्ट Citizenship Amendment Act CAA के विरोध में facebook Post डालने पर और कांग्रेस Congress कार्यकर्ता सदफ जफर(Sadaf Jafar) को लखनऊ कोर्ट से Bail मिल गई है |

लखनऊ में Citizenship Amendment Act CAA नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी(Ex.IPS Darapuri ), इन लोगों को बीते 19 दिसम्बर को परिवर्तन चौक पर हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये सभी 14 दिन से न्यायिक हिरासत में थे।

एडीजे संजय शंकर पांडेय ने इन सबकी जमानत मंजूर की UP Police ने इन लोगों को Indian Penal Code, the Prevention of Damage to Public Property Act, 1984 and the Criminal Law (Amendment ) Act, 1932. में गिरफ्तार किया था |

गिरफ्तार किये गए लोगों पर आरोप था की इन्होने पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुचाया है |इस बारे में हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी जिसपर सरकार से जवाब माँगा गया है |


सेशन कोर्ट के तरफ से जमानत खारिज किए जाने के बाद जिला न्यायालय में इसकी सुनवाई हुई। एडीजे संजय शंकर पांडेय ने इन सबकी जमानत (Bail) मंजूर की है। कांग्रेस(Congress,Samajwadi Party), समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने इन लोगों की गिरफ्तारियों का विरोध कर सरकार से रिहाई की मांग की थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi )एसआर दारापुरी के घर भी बीते दिनों पहुंचकर दारापुरी की बीमार पत्नी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

प्रियंका गांधी के लखनऊ यात्रा के दौरान भी काफी हंगामा हुआ था | वह जिस स्कूटी पर बैठ कर गई थी उसका चालान भी कर दिया गया था |

उन्होंने कहा था कि 77 साल के रिटायर्ड ऑफिसर दारापुरी (Ex.IPS Darapuri )को घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने प्रदर्शन को लेकर एक फेसबुक पोस्ट(Facebook Post) डाली थी, जिसमें प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति की अपील की थी लेकिन पुलिस(UP Police) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Share this story