Digital Payment के बारे में बताइए Bill Gates को और पाइए 50000 Dolleres

Digital Payment के बारे में बताइए Bill Gates को और पाइए 50000 Dolleres


Tech News Desk -एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत(India) में करीब 50 करोड़ लोग फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन जब बात आती है डिजिटल पेमेंट (Digital Payment)कि तो पांच लाख लोग अभी भी की पैड वाले फोन का प्रयोग करके डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं |यही कारण है की भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए Bill Gates Foundation के साथ मिलकर एक सर्वे कराने का निर्णय लिया है कि फीचर फोन यानी कि बटन वाले फोन यूज करने वाले आखिर कौन सी समस्या उनको आती है डिजिटल पेमेंट करने में |India में यह और भी जरुरी हो जाता है जब Government Of India द्वारा Digital Payment पर काफी जोर दिया जा रहा है |
Bill gates की कंपनी इसके लिए एक कांटेस्ट रख रही है जिसमे समस्या और उसका सही हल बताने वाले को

ऐसे में NPCI ने CIIE.CO, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका नाम ‘Grand Challenge Payments Using Feature Phones’ है। यह प्रतियोगिता फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करने के लिए है। इस सिस्टम को बनाने वाले को 50 हजार डालर यानि की 35 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक फीचर फोन के जरिए *99# डायल करके बहुत कम यानी करीब पांच लाख ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, क्योंकि फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट करना आसान नहीं है।
स्मार्टफोन यूजर्स तो तेजी से अपने फोन के जरिए डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं लेकिन फीचर फोन वालों के लिए यह सुविधा नहीं है।

जो लोग अप्लाई करना चाहते हैं वह इस लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं https://grand-challenge.ciie.co/

Share this story