Bollywood Actress Dipika Padukone को देखने के लिए इतने प्रशंसक जुटे मंगानी पडी और फ़ोर्स

Bollywood Actress Dipika Padukone को देखने के लिए इतने प्रशंसक जुटे मंगानी पडी और फ़ोर्स

Bollywood Desk -बॉलीवुड अभिनेत्री(Bollywood Actress ) दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone)की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ (Bollywood Hindi Movie Film )Chhappak की कहानी एक एसिड़ सर्वाइवर (Acid Attack Survivor ) की है‚ ऐसे में इस वर्ष अपना बर्थडे़ मनाने फिल्म अभिनेत्री गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआऊट पहुंची। उनके पीछे उनके पति और लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह (ranveer Singh)भी पहुंचे। दीपिका के राजधानी आने की खबर पाकर हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक शीरोज हैंगआऊट (Sheroes Hangout) और अम्बेड़कर उद्यान पहुंच गये।

फिल्मकार मेघना गुलजार (Film Maker Meghna Gulgar) ने कहा कि हर चीज की जिम्मेदारी फिल्मकारों पर ही नहीं ड़ालनी चाहिए‚ समाज को बदलने के लिए ही इस कहानी का चुनाव किया गया है। उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2017 में करीब 250 के ऊपर एसिड़ फेंकने की वारदात हुई‚ ऐसे में समझा जा सकता है कि लगभग हर दूसरे दिन एक को इसका शिकार बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिये वह बड़़ा मैसेज समाज को देना चाहती हैं ।


दीपिका पादुकोण ने उनके किरदार को निभाकर उन्हें तथा उन जैसी तमाम औरतों को यह नायाब तोहफा दिया है। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं और चाहती हैं कि यह पूरी दुनिया देखे। तीन घंटे पूर्व से जमे रहे प्रशंसक फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण(Dipika Padukone) व अभिनेता रणवीर सिंह (Bollywood Actor Ranveer Singh )की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक दोपहर तीन बजे से ही शीरोज हैंगआऊट(Sheroes Hangout) और उसके आसपास जमा रहे। यही नहीं दोपहर दो बजे के करीब समारोह स्थल पहुंची पुलिस ने और ज्यादा फोर्स की मांग कर दी‚ इसके बाद भारी संख्या में पुलिस और प्राइवेट गार्ड़्स लगाये गये.

Share this story