Confidence Build करना हो तो करें सुंदरकांड(Sundarkand) के इस चौपाई का पाठ

Confidence Build करना हो तो करें सुंदरकांड(Sundarkand) के इस चौपाई का पाठ

Sunderkand Ke Chamatkar

धर्म डेस्क -रामचरित मानस(Ramcharitmanas) का सबसे महत्वपूर्ण अंग है सुंदरकांड और इस सुंदरकांड(Sundarkand) की एक एक चौपाई में मंत्र छुपे हुए हैं.

अगर सुंदरकांड(Sundarkand) का पाठ (Chanting Of Sundarkand) किया जाए तो उसका लाभ तो मिलता ही है लेकिन अगर किसी विशेष कार्य के लिए चौपाई का पाठ किया जाए तो जो लाभ होते हैं वह किसी चमत्कार (Sundarkand Ke Chamatkar)से कम नही हैं।

सर्वकार्य सिद्धि के लिए(Sundarkand Ke Chamatkar)
जीवन में ओज बल बुद्धि, साहस, पराक्रम, अजय रहने के लिए इस मंत्र का जाप करें. सुंदरकांड के पाठ से मनोबल में बढ़ोतरी होती है और पथ करने वाले का Confidence Level High रहता है।

"अतुलित बल धाम हेम शैलाभदेहं
दनुज वनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम
सकल गुण विधानं वानराणाम धीशं
रघुपति प्रिय भक्तं वातजातं नमामि"।

Share this story