अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय पशुचिकित्सालय एवमं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र बाबागंज

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय पशुचिकित्सालय एवमं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र बाबागंज

गोण्डा(Gonda News)धानेपुर ! बाबागंज क्षेत्र स्थित एकलौते राजकीय पशु चिकित्सालय की शक्लो-सूरत ठीक वैसे ही है जैसे सड़क पर घूमते लावारिश मवेशियों की है कोई पुरसा-हाल नही है !

बाबागंज बाजार के पीछे स्थित विधायक मेहनवन का आवास(मठिया)और उसके पीछे ग्रामीण परिवेश में बना ये पशुअस्पताल कई वर्षों से खण्डर रूपी भवन में संचालित है !

क्या कहते है चिकित्साधिकारी

चिकित्साधिकारी राज कमल चौधरी बताते हैं की अस्पताल परिसर में लगी झाड़ियाँ अथव भवन की ज़र्ज़र हालत से उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है किन्तु विभाग को न तो विधायक के साख़ की परवाह है और न इस बात की चिंता की वहां तैनात कर्मचारी गन्दगी में बैठ अपना काम कैसे निपटाते होंगे !

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में क्या इसी तरह होगा गोण्डा नंबर वन

जहां एक तरफ सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के प्रलोभन और प्रोत्साहन के माध्यम से जन-जागरूकता ला रही है वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों द्वारा सत्ता के पीठ पीछे स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत यदि किसी को देखना हो तो वह गांव की इन गलियारों में जा करके देखें जहां इस मिशन के नाम पर जनपद में अरबों खरबों रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं फिर भी मिशन की हकीकत"ढाक के तीन पात" की तरह नजर आ रहा है
गौरतलब है की पशुधन विभाग के अधीन भवनों के रख रखाव मरम्मत रंगाई पुताई तक के लिए धनराशि दी जा रही है किन्तु,भ्रष्टाचार और उदासीन प्रशासनिक ब्यवस्था की वजह से सरकार अथवा जन-प्रतिनिधियों की छवि खराब की जा रही है।

Share this story