Netflix के Web Series के लिए Bollywood Actress Rasika ने पुलिस स्टेशन में गुजारी

Netflix के Web Series के लिए Bollywood Actress Rasika ने पुलिस स्टेशन में गुजारी

Netflix के शो की Actress Rasika Duggal ने कहा पुलिस स्टेशन में दिन बिताना सच्चाई से सीधा सामना करने जैसा


अभिनेत्री रसिका दुग्गल(Bollywood Actress Rashika Duggal)) ने Netflix Best Movies वेब सीरीज (Web Series) दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) के दो सीजन में अपने किरदार के लिए तैयारी करने के चलते चंडीगढ़ में कुछ दिनों के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ अपना वक्त बिताया। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि वह कभी भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो सकती हैं।


रसिका(Rashika) ने कहा, मुझे नहीं लगता है किNetflix Movies के इस किरदार के लिए कभी भी पूरी तरह से तैयार हो सकती हूं। कार्य प्रगति पर है और इसके बारे में यही रोमांचक बात है।


रसिका ने आगे कहा, Netflix Series द्वारा प्रसारित होने जा रहे Web Series के लिए पुलिस स्टेशन में एक ही दिन बिताना सच्चाई से सीधा सामना करने जैसा था और इससे इस बात का भी तकाजा लगा कि हम सब इन वास्तविकताओं से कोसों दूर हैं और हां, यह बात भी समझ में आई कि वास्तविकता कल्पना से कहीं ज्यादा मनोरंजक है।


उन्होंने आगे कहा, मैंने पुलिस स्टेशन में अफसरों को काम करते देखते हुए काफी सारा समय बिताया। उम्मीद करती हूं कि काम में इस अनुभव की झलक देखने को मिलेगी, हालांकि यह अमूल्य रहा।


अपनी बात को जारी रखते हुए अभिनेत्री (Bollywood Actress ) ने आगे कहा, मैं दोबारा नीति बनने के लिए रोमांचित और नर्वस हूं। यह किसी पुराने दोस्त से मिलने जैसा है-आपको सामान्य चीजें पता है, लेकिन फिर भी जानने के लिए बहुत कुछ है।


नेटफ्लिक्स(Netflix) के इस शो में Bollywood Actress Rasika रसिका, नीति सिंह नामक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। इसकी कहानी निर्भया सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आधारित है जिसे साल 2012 में देश की राजधानी में अंजाम दिया गया। सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से डीसीपी (साउथ) छाया शर्मा (अभिनेत्री शेफाली शाह द्वारा निभाया गया किरदार) और उनकी टीम ने मिलकर तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद दोषियों को धर दबोचा और इस मामले को सुलझाया।

Share this story