एक ऐसे सख्स Netaji Subhash Chandra Bose जिससे डर के अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था

एक ऐसे सख्स Netaji Subhash Chandra Bose जिससे डर के अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था

Subhash Chandra Bose के साथ आज़ादी के पहले भी जोटा रहा छल

National News -भारत को आज़ादी भारत को मिली नही थी यह ली गई थी और भारत को आज़ाद कराने वाले सुभाष चंद्र बोस आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जिसने विदेशों में खाक छानकर अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाया ।
सुभाष चंद्र बोस को अपने ही देश भारत मे वह सम्मान नही मिला जिसके वह असली हकदार थे।
जब अंग्रेजों से क्रांतिकारी लोहा ले रहे थे और कांग्रेस ने उन्हें अपना अध्यक्ष चुना था एक साजिस के तहत मोहनदास करमचंद गांधी ने उनको दबाव में लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया ।
जब सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज सेना के द्वारा भारत के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया तब भी भारत के उस समय के लंबरदार रहे गांधी और नेहरू ने उनकी कोई मदद नही की जबकि विश्व के 8 देशों द्वारा भारत के स्वतंत्र अस्तित्व को स्वीकार कर लिया था ।
चूंकि भारत मे को भी इतिहास लिखा गया वह अंग्रेजों को खुश करने के लिए उनकी खुशामद में लिखा गया था उसमें भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ छल किया गया ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को पहली बार सही में किसी प्रधानमन्त्री ने सम्मान दिया तो वह Prime Minister Narendra Modi ने जिन्होंने सुभाष चन्द्र मेमोरियल बनाया आज जब 23 जनवरी को Netaji Subhash Chandra Bose का जन्मदिन है देश उनको याद कर रहा है।
Twitter पर थोड़ा बहुत Netaji Subhash Chandra Bose को सम्मान मिल सका जो कि काफी कम है जो वह हकदार हैं देश उनका ऋणी है ।


Twitter Trending


Give me blood I will give you freedom
Said by our real hero freedom fighter
#Netaji subhas chandra bose#
Today we are free but behind this freedom thousands of lives sacrificed
So it is our duty to pay real tribute by heart to our National Hero
#subhas chandra Bose#
Jai Hind https://t.co/oAFHGMqNWh

Tributes to #Subhas dada on its 123rd Birth Anniversary.

* A celebrated freedom fighter and a youth icon.
* Formed Azad Hind fauj #INA
* Who gave Clarion call of "Give Me Blood, I will give you Freedom"

23rd January 1897

#NetajiSubhasChandraBose https://t.co/BSOxX0DhlL

#Subhas #Chandra #Bose was an #Indian #nationalist whose defiant patriotism made him a hero in India, but whose attempt during World War II to rid India of British rule with the help of Nazi Germany and Imperial Japan left a troubled legacy https://t.co/U5hRX2pCbr

S P Mookerjee’s death left some unanswered questions which is a blot on Jawaharlal Nehru's political career. It was a second mysterious political murder in the political history of #India after #Subhas Chandra Bose death mystery: https://t.co/NOt6Xzn40v

Share this story