Homo Sexuality पर क्यों बनाई फिल्म Aushman Khurana ने

Homo Sexuality पर क्यों बनाई फिल्म Aushman Khurana ने

बचपन से ही Homo Sexuality के बारे में सोचते थे Ayushamann Khurrana
Bollywood Desk -नैशनल अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर आयुष्मान खुराना (Aushmann Khurrana) को इस समय बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक माना जाता है। उनकी फिल्में सबसे डिफरेंट सब्जेक्ट्स पर होती हैं और वह लगातार बॉक्स ऑफिस (Box office) पर सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। इस समय आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के (New Hindi Movie Release Subh Mangal Jyada Sawdhan) रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म होमोसेक्शुऐलिटी पर आधारित है।


आयुष्मान ने कहा, मैं एक छोटे शहर में पैदा हुआ और बड़ा होने तक मुझे गे सेक्स (होमोसेक्शुऐलिटी)(Homosexuality) के बारे में पूरी जानकारी और समझ नहीं थी। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ तो इस बारे में मेरी सोच बदलने लगी। रुत्रक्चञ्जक्त समुदाय के बारे में धीरे-धीरे मेरा नजरिया बदल गया। मैंने देखा समाज में इन्हें गलत नजरिए से देखा जाता है। यह बात मुझे बुरी लगती थी, इसीलिए मैंने इस टॉपिक पर फिल्म करने का फैसला लिया ताकि समाज को इस बारे में सही संदेश दिया जा सके।

आयुष्मान ने कहा, जब कोर्ट ने आईपीसी के सेक्शन 377 (Section 377) को रद्द किया तो मुझे काफी खुशी हुई। सभी लोग एक जैसे पैदा होते हैं इसलिए सबके साथ समान व्यवहार भी करना चाहिए। एक आजाद देश में कौन किससे प्यार करता है, उसकी पसंद क्या है, इस बारे में कभी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। लेकिन यह दुख की बात है कि ऐसा नहीं होता है। हमारी यह फिल्म इंडियन पैरंट्स को भी मेसेज देती है।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। हितेश केवल्य के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।

Share this story