पायल की रुनझुन ही नहीं कई Health Benefits भी हैं

पायल की रुनझुन ही नहीं कई Health Benefits भी हैं

पायल(Anklet) पहनने से होते हैं सेहत के अनोखे फायदे
Health Desk - पैरों में पहनी जाने वाली पायल, पायजेब की रूनझुन और छमछम आवाज किसे नहीं अच्छी लगती। यह पारंपरिक आभूषण सिर्फ नवविवाहितों (Newly Married) के लिए नहीं है बल्कि अब यह फैशन (fashion Trend) नया ट्रेंड भी बन रही है। आपको यह जानकर अचरज होगा कि इन्हें पहनने से सेहत की भी कई समस्याओं का निवारण होता है।


पायल पैरों से निकलने वाली शारीरिक विद्युत ऊर्जा (Body Energy)को शरीर में संरक्षित रखती है।

पायल पहनने के फायदे Health Tips Of Anklet

पायल महिलाओं के पेट और निचले अंगों में वसा (फैट) बढऩे की गति को रोकती है।
वास्तु के अनुसार पायल की छनक निगेटिव ऊर्जा(Negative Energy) को दूर करती है।
चांदी की पायल पैरों से घर्षण करके पैरों की हड्डियां मजबूत बनाती हैं।

पैर में पायल(Anklet) पहनने से महिला की इच्छा-शक्ति(Will Power) मजबूत होती है। यही वजह है कि औरतें अपने स्वास्थ्य (Health)की चिंता किए बिना पूरी लगन से परिवार के भरण-पोषण में जुटी रहती हैं।

Share this story