Indian Cricketer Parthiv Patel को मिली बधाई ,100 Ranji Cricket Match के पूरा होने पर

Indian Cricketer Parthiv Patel को मिली बधाई ,100 Ranji Cricket Match के पूरा होने पर

Gujrat Cricket Association ने Indian Cricketer Parthiv Patel को बधाई दी
Sports Desk- गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) Gujrat Cricket Association ने क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Indian Cricketer Parthiv Patel ) के एक और कीर्तिमान बनाते हुए आज गुजरात की ओर से पार्थिव पटेल के 100 रणजी के मैच पूरा हो जाने पर बधाई दी है।

2004 में रणजी ट्राफी (Ranji Trophy ) का पहला मैच खेलने वाले पार्थिव, 2006 से लगातार गुजरात रणजी टीम के कप्तान हैं और आज जब सूरत के लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम मेें वह जब विदर्भ के साथ मैच खेल रहे थे तब उन्होंने 100 मैच पूरे किये |


जीसीए (Gujrat Cricket Association ) के मीडिया मैनेजर मनीष शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्थिव के नाम पहले से ही कई रिकार्ड हैं। गुजरात में क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान है। नौ मार्च 1985 को जन्मे पार्थिव ने वर्ष 2002 में जब टीम इंडिया में पहली बार जगह बनायी तो वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विकेट कीपिंग करते हुए Indian Cricket Team में जगह बनाई है ।

वह विश्व कप और आईपीएल (IPL) खेलने वाले भी गुजरात के पहले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नेतृत्व में ही गुजरात ने अब तक की अपनी इकलौती रणजी ट्राफी भी जनवरी 2017 में जीती थी। उनकी कप्तानी में गुजरात विजय हजारे ट्राफी और मुश्ताक अली ट्राफी भी जीत चुका है। पार्थिव के नाम पहले भारतीय टीम में जगह बनाने और बाद में वर्ष 2004 से रणजी ट्राफी खेलने का भी अनूठा रिकार्ड है।


रणजी ट्राफी(Ranji Trophy) में वह 6 हजार से अधिक रन बना चुके हैं और बतौर विकेटकीपर(Viket Keeper) करीब 300 शिकार बना चुके हैं जिनमें से लगभग 250 कैच हैं। पार्थिव पटेल ने First Class Cricket Match के 190 मैच खेल चुके हैं जबकि Indian Cricket Team के लिए 25 Test Match,38 One Day Cricket Match और दो टी 20 (T20) मैच भी भारत के लिए खेल चुके हैं।

Share this story