Saheen Baghमे CAA और NRC Protest नाम पर नर्क बन गई आसपास की जिंदगी Supreme Court करेगा 7 फरवरी को सुनवाई

Saheen Baghमे CAA और NRC Protest नाम पर नर्क बन गई आसपास की जिंदगी Supreme Court करेगा 7 फरवरी को सुनवाई

CAA और NRC Protest के नाम पर रोड ब्लाक करने पर सुनवाई अब होगी 7 फ़रवरी को

National News Desk -Saheen Bagh में CAA और NRC Protest के नाम पर विरोध कर आसपास के लोगों की जिंदगी नरक बना देने पर अब suprem Court में इस मामले में सुनवाई किये जाने की मांग किये जाने के मामले की सुनवाई के लिए suprem कोर्ट अब 7 फरवरी को सुनवाई करेगा CAA NRC Protest मामले पर जल्द सुनवाई करने के लिए वकील अमित साहनी ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया था।

चीफ जस्टिस(Chief Justice Of India) ने कहा था कि आप मेंशनिंग अफसर के पास जाइए। अमित साहनी ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि जाम से लोगों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा रहा है लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने कोई ख़ास दिशा-निर्देश देने के बजाए मामला पुलिस को देखने के लिए कह कर बंद कर दिया।

पिछले 14 जनवरी को हाइकोर्ट ने पुलिस और सरकार से कहा था कि सभी संबंधित विभाग इस मुद्दे को देखें। सरकारी नियमों और कानून के हिसाब से काम करें। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वे जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें। कानून व्यवस्था का भी ध्यान रखें। उसके बाद 17 जनवरी को हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से फिर कहा कि वो लोगों की ट्रैफिक की समस्या पर गौर करें।

CAA और NRC पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नवीन चावला ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से कहा कि स्कूल जाने वाली छात्रोंं की समस्याओं पर गौर करें क्योंकि उनका बोर्ड एग्जाम नजदीक है। याचिका में कहा गया है कि पिछले 15 दिसम्बर से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन की वजह से ये रास्ता बंद है। इस वजह से लोगों को डीएनडी एक्सप्रेस-वे और आश्रम के लिए वैकल्पिक रूट से जाना पड़ता है।

Source News AgencY

Share this story