coronavirus से दहशत अब यह कैसा कहर लगातार मर रहे कौवे

coronavirus से दहशत अब यह कैसा कहर लगातार मर रहे कौवे

coronavirus से डरे लोगों में अब कौवों की मौत से भी दहशत

Bihar News - पूर्णिया शहर में इन दिनों कौवों के लगतार मरने से शहर में सनसनी फैल गयी है।लोगों कहना है कि आखिर इतनी तादाद में कौवे कैसे मर रहे हैं।पूर्णिया के हाट थाना इलाके ,उनके आसपास मुर्गी फार्म रोड, आवास कालोनी,रंगभूमि मैदान,कलाभवन इत्यादि इलाके में कौवों का पाया जाना लगातार जारी है।
इस घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल है।एक तरफ जहां कोरोना वायरस (
coronavirus
)को लेकर आम लोगों में पहले से ही दहशत है दूसरी ओर बर्ड फ्लू(Bird Flu) फैलने की आशंका से लोग और आतंकित हो उठे हैं।मुख्य रूप से हाट थाना के आस पास कौवों का मृत पाया जाना चर्चा का विषय है। स्थानीय लोगों की मानें तो अभी तक दो - तीन सौ कौवे मर चुके हैं।
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से जब बात की गई तो उन्होंने पशु चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने को कहा। इस मामले में जब डाक्टर सुधांशु तथा डाक्टर अनुराग मोहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके दो तीन कारण हो सकते हैं।
Pesticides भी हो सकता है कारण
coronavirus का डर लोगों के दिमाग में तो बैठा ही है इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि इन कौवों ने पेस्टिसाइड (Pesticides) खाया हो या किसी किसान के खेतों में कुछ कीटनाशक पदार्थ खाया हो।दूसरा यह कि बर्ड फ्लू का शिकार हुए होंगे ये कौवे।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस इंसान ही नही पक्षियों या जानवरों को भी हो सकता है।जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में अन्य देशों से भी पक्षियों का आना इस इलाके में होता है हो सकता है वे किसी बीमारी से पीड़ित हों और उनका असर यहाँ के कौवों पर हुआ हो।
Source News Agency

Share this story