अभी भी रहेगा सर्दी का सितम ,Weather Report में मौसम विभाग ने बताया

अभी भी रहेगा सर्दी का सितम ,Weather Report में मौसम विभाग ने बताया

फिर से लौट कर आएगी ठंढ मौसम विभाग(Weather Report) ने दी चेतावनी

Bhopal News (State News) -मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में मौसम बदल रहा है और हवाओं का रुख बदलने से मौसम करवट ले रहा है। वहीं नमी मिलने से बादल छाने लगे हैं। आगामी 24 घंटों में रीवा व शहडोल संभाग के जिलों और जबलपुर, दमोह व छतरपुर में हल्का कोहरा छाने की संभावना है। राजधानी भोपाल में भी गुरुवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी जारी है।
मौसम केंद्र (Weather Report ForTomorrow IMD ) के वरिष्ठ मौसम (Metriological Department) वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में अफगानिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। साथ ही आद्र्र पूर्वी हवाएं 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक बंगाल की खाड़ी से आ रही हैं। वहीं अरब सागर से भी आर्द्रता मिल रही है।
इसके कारण(Weather Report For Tomorrow) मध्य एवं ऊपरी ट्रोपोस्फीयर में ठंडी और शुष्क पश्चिमी हवाएं और निचले ट्रोपोस्फीयर में आर्द्र हवाएं चल रही है। इसका असर प्रदेश में दिखाई दे रहा है। इस बीच सर्दी का एक और दौर 7-8 फरवरी से शुरू होगा। मौसम साफ होते ही रात का पारा 10 डिग्री के नीचे गिरना शुरू हो जाएगा। एक-दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं, भोपाल में 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं। बारिश से खरीफ की फसलों को फायदा होगा।

Share this story