33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा,ढाई लाख करोड़ से अधिक का हुए निवेश कहा CM Yogi Aditynath ने

33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा,ढाई लाख करोड़ से अधिक का हुए निवेश कहा CM Yogi Aditynath ने

National News Desk (Uttar Pradesh State News ) - जो प्रयास प्रारंभ हुए, उनकी श्रृंखला में ही@DefExpoIndiaका सफलतम आयोजन आज यहां नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है|

आज यहां मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsinghजी के सामने MoU का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम को ‘बंधन’ नाम देकर रक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के साथ एक भावनात्मक संबंध जोड़ा है|

देश के यशस्वी PM श्री @narendramodiजी की भावनाओं के अनुरूप देश को रक्षा उत्पादन और शोध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुए, उनकी श्रृंखला में ही@DefExpoIndia का सफलतम आयोजन आज यहां नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है|

आज यहां मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsinghजी के सामने MoU का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम को ‘बंधन’ नाम देकर रक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के साथ एक भावनात्मक संबंध जोड़ा|

इस अवसर पर मैं माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी, रक्षा राज्य मंत्री और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करता|

मुझे प्रसन्नता है कि @DefExpoIndia के इस विराट और विशाल आयोजन का सौभाग्य हमारी सरकार को प्राप्त हुआ और उ.प्र. ने पार्टनर स्टेट के रूप में इस आयोजन में सहभागी बनकर प्रदेश की संभावनाओं को देश और दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है|

पिछले 02 वर्षों में हमने रक्षा मंत्रालय से मिलकर डिफेंस काॅरिडोर Defense Corridor से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम इस तरह से किए कि रक्षा से संबंधित विभिन्न बड़े, लघु और मध्यम उद्योग उत्तर प्रदेश में आएं|

आजआज मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ@upeidaofficial

के माध्यम से 23 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनके माध्यम से 50,000 करोड़ का निवेश प्रदेश में होगा: मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ@upeidaofficial के माध्यम से 23 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनके माध्यम से ₹50,000 करोड़ का निवेश प्रदेश में होगा|

देश में बेहतर कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति, आदरणीय PM श्री @narendramodi जी और मा. RM श्री @rajnathsingh जी के संकल्पों का प्रतिफल है कि हम@DefExpoIndia के माध्यम से उ.प्र. में 50,000 करोड़ से अधिक का निवेश आमंत्रित करने में सफल रहे|

इसके साथ ही ढाई से तीन लाख नौजवानों के रोजगार की संभावनाएं आगे बढ़ेंगी

मैं 'बंधन' कार्यक्रम के अवसर पर यहां उपस्थित सभी उद्यमियों और रक्षा मंत्रालय के सभी अधिकारियों को आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश निवेश का एक बहुत अच्छा गंतव्य बना है|

अगर हम उत्तर प्रदेश की संभावनाओं को देश हित में आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं तो यह देश की महान सेवा तो होगी ही साथ ही हम यहां के युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा से लाभ लेने में सफल होंगे|

पिछले ढाई वर्षों में हमने प्रदेश में ढाई लाख करोड़ से अधिक का निवेश उत्तर प्रदेश में लाने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही 33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा है: मुख्यमंत्री

उ.प्र. शासन के साथ 23 MoU साइन करने वाले सभी उद्यमियों को मैं आश्वस्त करता हूं कि उनका निवेश न केवल भारत के रक्षा अनुसंधान और उद्योग को आगे बढ़ाने में सहायता देगा बल्कि प्रदेश के विकास में भी एक बड़ा योगदान देगा। मैं उन सभी का हृदय से धन्यवाद देता|

Share this story