दोगुना हो जाएगा आपका धन अगर Locker के सामने लगा देंगे शीशा

दोगुना हो जाएगा आपका धन अगर Locker के सामने लगा देंगे शीशा

Mirror Placement Vastu Tips

Lifestyle and Vastu Tips Desk -शीशा लगाने (Mirror Placement) के नियम भी होते हैं और अगर इसे सही तरीके से लगाया जाए तो घर की उर्जा बनी रहती है और धन का भी संचार होता है |कई सारे Vastu Tips ऐसे होते हैं जिसका अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो कई सारी समस्याएँ भी समाप्त हो सकती हैं |

  • अगर घर के लॉकर के सामने शीशे लगाए जाएँ तो इससे धन दो गुना हो सकता है।
  • उत्तर दिशा में शीशा लगाना लाभकारी होता है। क्योंकि, उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर का केंद्र होती है, उस दिशा को ऊर्जावान और सकारात्मक (Positivity) रखना ज़रूरी है।
  • दुकान और शोरूम के ईशान और मध्य में छत पर दर्पण नहीं लगाना चाहिए। दूसरे भागों में दर्पण लगाने से आय में वृद्धि होती है।
  • यदि किसी कारण से आपके भवन और व्यवसाय स्थल का ईशान कोण नैऋत्य कोण से ऊंचा है, तो ईशान कोण की ओर फर्श में आधे से एक फुट चौड़ा आईना या दर्पण लगाने से लाभ होने लगेगा।

  • धन को बढाने मे मदद करने वाली ऊर्जा को बनाए रखने के लिए कोई भी बिज़नेस मैन अपनी तिजोरी (कैश बॉक्स) के पास शीशा लगा सकते हैं। ऐसा करने से न केवल धन लाभ होगा बल्कि कस्टमर्स भी बढ़ेंगे।
  • अच्छी सेहत के लिए, बाथरूम में शीशे पूर्व या उत्तरी दीवारों पर होने चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता (Negativity)को दूर करने और सजीवता लाने में मदद मिलती है।
  • ड्रेसिंग रूम(Dresing Room) में शीशों को ज़मीन से कम से कम चार से पाँच फुट ऊपर रखना चाहिए |

Share this story