Delhi Assembly Election -500 रुएये की टिकट की शाक्ति आज दिखाई देगी कहा मनोज तिवारी

Delhi Assembly Election -500 रुएये की टिकट की शाक्ति आज दिखाई देगी कहा मनोज तिवारी
National News Desk - दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। President Of India Ram Nath Kovind ने भी डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय विद्यालय में अपने परिवार के साथ जाकर वोट डाला दिल्ली विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Assembly Election) को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखायी दे रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के अनुसार सुबह 11 बजे तक दिल्ली की 70 सीटों पर औसतन 07.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 10 बजे से पहले भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील भी की।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr.Harshvardhan) ने अपने परिवार के साथ जाकर कृष्णा नगर के रतन देवी पब्लिक स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को ग्राउंड स्तर पर बहुत बड़ा सहयोग मिल रहा है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मोहल्ला क्लीनिक से ज्यादा दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल को दिल्ली की जनता जवाब देने जा रही है कि उन्होंने क्या भूल की है दिल्ली में आष्युमान भारत योजना लागू न करके।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने सुबह करीब नौ बजे यमुना विहार स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हाईस्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तिवारी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि 500 रुपये का टिकट लेकर यहां आने वाले पूर्वोंचल के वासी शनिवार को अपनी असली ताकत दिखाएंगे।
उन्होंने केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आज मतदान के दिन इन नाकाम पंथियों को 500 रुएये की टिकट की शाक्ति आज दिखाई देगी।
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी (Minakshi Lekihi)ने साउथ एक्टसटेंशन पार्ट-दो में बने मतदान केंद्र में जाकर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। जो विज्ञापनों में दिखाया गया है उसका उल्टा हो रहा है। जिनके बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं उनको पता है कि स्कूलों की क्या हालत है? दिल्ली वालों के साथ बहुत ही बहुत बड़ा धोखा किया गया है।
उधर मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा अपनी मां और पत्नी संग यमुना विहार में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला गांव के सर्वोदय विद्यालय में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

#DelhiElections2020

Delhi please go out and vote. Vote wisely. This is an electoral battle between Governance, however flawed and incomplete it may be on the one hand and divisiveness and hate on the other. Choose wisely.
#DelhiPolls2020 .

Share this story