Defence Expo 2020-5000 किलो तक का वजन और 24 पैसेंजर को बैठा सकता है Russian Helicopter

Defence Expo 2020-5000 किलो तक का वजन और 24 पैसेंजर को बैठा सकता है Russian Helicopter

Defence Expo 2020 में Russian Helicopter M-I 171A2 बना Center Of Attraction

Defence Expo (Lucknow)- राजधानी में डिफेंस एक्‍सपो के 11 वें संस्‍करण का शुक्रवार को तीसरा दिन था। इस दौरान बड़ी संख्‍या में भीड़ ने एक्‍सपो स्‍थल का रुख किया। जो लोग

वृंदावन योजना नहीं पहुंच सके, वह रिवर फ्रंट पर गोमती नदी (Gomti River Front) के किनारे कमांडोज के शौर्य प्रदर्शन के साक्षी बनते नजर आए। एक्‍सपो में देशी-विदेशी रक्षा उत्‍पादों में सर्वाधिक भीड़

रुसी कंपनियों(Russian Defence Company) के स्‍टॉल पर दिखी। Def Expo 2020 इसमें भी रुसी हेलीकाप्‍टर एमआई-171ए2 (Russian Helicopter M-I 171A2) को लेकर काफी आकर्षण देखने को मिला है।

आपको बता दें कि इस रुसी हेलीकाप्‍टर की क्षमता बहुत है। इस हेलीकॉप्टर से पांच हजार किलो तक वजन (पे-लोड) उठाया जा सकता है। जबकि क्रू सहित 24 पैसेंजर बैठ सकते हैं। यह हेलीकाप्‍टर 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है और तेजी से दुश्‍मन पर हमला करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। अब‍ इस कंपनी का भारत से करार हो चुका है, जल्‍द ही यह कंपनी भारत में निवेश करके विर्निमाण के क्षेत्र में नए आयाम स्‍थापित करने जा रही है।

इसके अलावा डिफेंस एक्‍सपो में रूस की रोस्‍टेक कंपनी द्वारा निर्मित लाइट आटोमेटिक गन माउंट लगाई गई है। इसकी मारक क्षमता आकर्षण का केंद्र है। इसे भारत, इजराइल, अमेरिका आदि देशों के प्रतिनिधि भी अधिक रुचि के साथ देख रहे हैं। वहीं रूस इसे भारत को बेचने का इच्छुक है। रोस्‍टेक कंपनी का पूरा ध्‍यान भारत में इस तरह के

माउंटेड गन का व्‍यापार करना है। इसके लिए कंपनी बकायदा एमओयू करने के लिए भी तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने कारोबारियों के सामने बदलते यूपी की तस्वीर पेश करते हुए एक्सप्रेस वे सहित कई बुनियादी सुविधाओं का रोडमैप भी प्रस्तुत किया.

Source News Agency

Share this story