3 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है Indian Coast Guard Dhruv helicopter

3 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है Indian Coast Guard Dhruv helicopter

Indian Coast Guard की पैनी निगाहों से नहीं बच सकेगा आतंकी
National News Desk -समुद्र से दुश्मनों की घुसपैठ रोकने में कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। रिवर फ्रंट (River Front) पर इंडियन कोस्ट गार्ड के शौर्य को सामने लाने के लिए स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है साथ ही पडोसी देशों के
साथ भी कोआर्डिनेशन किया जा रहा है |
146 स्टेशन, 62 विमान, 66 जलपोत के जरिए 13 हजार 900 अफसर-सैनिक समुंदरों पर दूर तक नजर रखे हुए हैं। अब कोई कसाब क्या बिना इनकी मर्जी परिंदा भी देश की सीमा में नहीं घुस सकता। दुनिया में चौथे स्थान पर भारतीय कोस्ट गार्ड का सबसे बड़ा बेड़ा है। कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, अरब सागर, हिन्द महासागर में चप्पे-चप्पे पर उनकी नजर है। कोस्ट गार्ड की बड़ी जिम्मेदारी भारतीय मछुआरों की मदद करना भी है। तूफान के समय रेस्क्यू मिशन उसी की जिम्मेदारी है। सागर से वैज्ञानिक आंकड़े इक_ा करना, तस्करों को पकड़वाने में कस्टम की मदद करना, टैंकर ले जा रहे जहाजों से रिसाव होने पर समुद्र की सतह साफ करना जैसे कार्य इंडियन कोस्ट गार्ड कर रहे हैं।

Indian Coast Guard को धोखा देने के लिए लगा लेते हैं तिरंगा
कोस्ट गार्ड अधिकारियों का कहना है कि कोस्ट गार्ड ने महासागर में चलने वाले नौकाओं से लेकर स्टीमर, बोट, जलपोतों के आंकड़े इक_ा किए हैं। अब कोई भी स्टीमर या बोट जो इन आंकड़ों से मेल नहीं खाती वह भारतीय सीमा में घुस जाए तो रोक ली जाती है। कई बार धोखा देने के लिए घुसपैठियों ने अपने बोट पर तिरंगा लगा लेते हैं जिससे कि यह धोखा हो जाए कि यह लोग भारतीय हैं लेकिन फिर भी Indian Coast Guard की नजरों से बच नहीं पाते हैं |
चेतक ने पकड़वाए मादक पदार्थ
रिवर फ्रंट पर बचाव की तकनीक दिखाते मार्कोस कमांडो और इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों के साथ हैलीकॉप्टर और बोट से जुड़ी अपनी कहानी है। चेतक हेलीकॉप्टर करोड़ों के मादक पदार्थों को पकड़वाने में मददगार रहा है।

Indian Coast Guard यह हेलीकॉप्टर (Chopper) तीन घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है। इसके अलावा ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter) कोस्ट गार्ड के जखीरे में तुरुप का इक्का है। वर्ष 2018 में इन्हीं हेलीकॉप्टरों की मदद से गुजरात के पास डूब रहे जहाज के 20 सदस्यों की जान कोस्ट गार्ड ने बचाई थी। तस्करों के लिए यह काफी खतरनाक है और कई बड़ी तस्करी भी Indian Coast Guard के वजह से नाकाम रही |

Share this story