आवारा कुत्ता बने पटना के लिए परेशानी ,जारी हुआ टेंडर

आवारा कुत्ता बने पटना के लिए परेशानी ,जारी हुआ टेंडर

App के जरिए होगी Street Dog Pet Care की निगरानी

Bihar State News (Patna)- पटना नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों(Street Dog ) की बढ़ती आबादी एवं उनसे होने वाली समस्याओं से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु उनकी नसबंदी एवं टीकाकरण (sterilization-program-agaisnt-dogs-on-road-) अभियान शुरू करने वाला है। इस संबंध में कामकाज की शर्तों एवं नियमों को लेकर एजेंसी एवं पटना नगर निगम के बीच कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बन गई है। दोनों पक्षों के बीच जल्द करार होगा और एजेंसी द्वारा हफ्तेभर में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस अभियान के लिए गाजियाबाद स्थित भारतीय पशु चिकित्सालय एवं पेट केयर (Pet Care) का चयन किया गया है। एजेंसी रोस्टर तैयार कर पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों से आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी एवं टीकाकरण करेगी। तय शर्तों के अनुसार ऑपरेशन के बाद नर कुत्तों की कम से कम 4-5 दिन एवं मादाओं की 5-7 दिन तक देखभाल करनी होगी और उसके बाद उन्हें उसी इलाके में पहुंचाना होगा जहां से उन्हें उठाया गया था। कुत्तों को ऑपरेशन के उपरांत उनके इलाके में छोड़ने से पहले कान पर खास निशान बनाना होगा ताकि भविष्य में कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो।

एजेंसी द्वारा उन सभी कुत्तों (Pet Care) का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा जिन्हें अभियान के अंतर्गत उठाया गया, जिनका ऑपरेशन (sterilization-program-agaisnt-dogs-on-road-)किया गया एवं जिन्हें वापस इलाकों में रिलीज कर दिया गया। पटना नगर निगम द्वारा समय-समय पर इसकी जांच की जाती रहेगी। साथ ही आवारा कुत्तों से जुड़ी समस्या से जुड़ी शिकायतों के लिए 24 घंटे हेलपलाइन नंबर लान्च करना होगा। पार्दर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी को अभियान से जुड़ी हर जानकारी ऐप के माध्यम से सार्वजनिक करनी होगी। पटना नगर निगम द्वारा अभियान के अंतर्गत कुत्तों के रख-रखाव एवं ऑपरेशन हेतु व्यवस्था की गई है। ऑपरेशन थियेटर के सभी उपकरण एवं कुत्तों को पकड़ने हेतु वैन का प्रबंध भी पटना नगर निगम द्वारा किया गया है।

Share this story