50 से ज्यादा गाड़ियों पर ले चुका था लोन पुलिस ने किया गिरफ्तार

50 से ज्यादा गाड़ियों पर ले चुका था लोन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rented गाड़ियों पर ले लेता था loan

Crime news Desk- किराये पर गाडी देने वालों के लिए यह खबर उन्हें सतर्क कर देने वाली है फ्राड करने वालों ने अब नया तरीका निकाल लिया है |गाड़ी बुक कर आते हैं और उसके बाद गिरवी रखकर पैसे निकाल लेते हैं

fraud का तरीका अब बदल गया है ऐसा ही एक मामला महू थाना क्षेत्र में सामने आया, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्त में लेकर उसके पास से वाहन भी बरामद किए हैं। दरअसल, पुलिस ने जिन लोगों को आरोपित बनाया है आरोपित लोन पर दो व चार पहिया वाहन लेने वालों से किराए पर वाहन लेकर उन्हें गिरवी रख देता था। आरोपित ने एक साथ कई वाहन मालिकों से उनके वाहन किराए पर लेकर गिरवी रख दिए। जब कंपनी वालों ने किश्त की मांग की तो पता चला कि उनका वाहन गिरवी रखा जा चुका है। ऐसे करीब बारह पीड़ितों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी महू शशिकांत चौरसिया ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विजय पुत्र सुरेश मालवीय निवासी मालवी मोहल्ला कोदरिया ने शिकायत की थी कि शुभम पुत्र दिनेश सोलंकी निवासी कैलोद ने उसकी कार एमपी 09 डब्ल्यू बी 6233 किराए पर ली तथा प्रतिमाह 11 हजार रुपये किराया देने का समझौता हुआ।
बाद में शुभम ने किराए की राशि नहीं दी। बार-बार कहने पर वह टालता रहा। बाद में पता चला कि उसकी कार शुभम ने किसी और के पास गिरवी रख मोटी रकम ले ली। इसकी जानकारी जब अन्य वाहन मालिकों को लगी तो पता चला कि ऐसा उसने कई लोगों के साथ किया। इसमें दो व चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार शुभम द्वारा किराए के नाम लिए गए दो व चार पहिया वाहनों की संख्या पचास से ज्यादा है, जिनके बदले में वह लाखों रुपये ले चुका है। पुलिस ने शुभम को सोमवार की रात गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं उससे पांच गाडिय़ां भी बरामद की गई है। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि अन्य वाहनों को बरामद कि या जा सके ।

Share this story