Sensex Market Now में भरी उछाल Share Of Today में आई तेजी

Sensex Market Now में भरी उछाल Share Of Today में आई तेजी
  • Sensex Market Now में भरी उछाल Share Of Today में आई तेजी
  • Global Market के Sensex Index fund का भी पड़ा असर

Bussiness Desk -Sensex Market के Share Of Today शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स(BSE Index) के सभी 30 शेयर हरे निशान(Nifty Option Chain) पर कारोबार करते देखे गए। इस दौरान सबसे अधिक तेजी आईटीसी, टाटा स्टील और एनटीपीसी (nifty Trend) में रही। वहीं आज के शेयर में (Share Of Today)इन्फोसिस,एयरटेल और टीसीएस के शेयर में (Sensex Index Fund) (सबसे कम बढ़त रही। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। नतीजों से पहले रुझान में बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है |


NIFTY 12,031.50 (Nifty For Today)पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex Now) ने 41,172.06 के ऊपरी स्तर और 40,798.98 (Sensex Shares) के निचले स्तर को छुआ। वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी (Nifty Trends) ने 12,103.55 के डिलीवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 245 रुपये यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 40,434 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 1,425 लॉट का कारोबार हुआ।


इसी तरह जून डिलीवरी के लिए यह भाव 257 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 82 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव वैश्विक बाजारों(Global Market ) के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाने से चांदी वायदा भाव मंगलवार को 123 रुपये तक टूट गया। एमसीएक्स (MCX) पर मार्च डिलीवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 123 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत तक गिरकर 46,106 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 2,547 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलीवरी के लिए यह भाव 93 रुपये यानी 0.20 प्रतिशत घटकर 46,648 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
इसके लिए 47 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.03 प्रतिशत घटकर 17.78 डॉलर प्रति खुला। जल्द ही इसमें पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त देखी गयी और यह 71.20 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.30 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों(Share Market) की अच्छी शुरुआत से रुपये को बढ़त मिली है।

Share this story