Birth Planning के लिए जरुरी टिप्स

Birth Planning के लिए जरुरी टिप्स

Pregnancy Tips इस तरह से कर सकते हैं Birth Planning

Health Tips - आप जल्द से जल्द प्रेग्नेंट(Pregnancy) होना चाहती हैं तो इसके लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग करने की जरूरत है। कुछ कपल्स जहां बिना ज्यादा मेहनत किए बड़ी आसानी से गर्भधारण (कंसीव) कर लेते हैं वहीं कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें कंसीव करने में महीनों और कई बार सालों का वक्त लग जाता है। इसके लिए जरुरी है कुछ Health Tips
बर्थ कंट्रोल (Birth Controle Pills)पिल्स से बनाएं दूरी
अक्सर शादी के बाद बहुत से कपल्स जो जल्दी बच्चा नहीं चाहते या फिर महिलाएं जो करियर पर फोकस करना चाहती हैं वे बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं। लेकिन अब अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं तो बेहद जरूरी है कि आप कई महीने पहले ही इन गोलियों का सेवन करना बंद कर दें। अगर आपने गोली के अलावा किसी और तरह का हॉर्मोनल बर्थ कंट्रोल, इंजेक्शन आदि लगवा रखा है तो उसे भी पूरी तरह से बंद कर दें।
अपने मेन्स्ट्रुअल साइकल के बारे में जानें
अगर आप जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो बेहद जरूरी है कि आप अपने पीरियड्स साइकल(Pregnancy Calculator) को भली भांती जान लें। अगर आपके पीरियड्स अनियमित हैं, किसी महीने जल्दी आ जाते हैं तो किसी महीने देर से आते हैं तो इस तरह की अनियमितता की जांच करवाएं।
ऑव्यूलेशन के दिनों का रखें ध्यान
आप पार्टनर के साथ महीने में कितनी बार सेक्स करती हैं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर आप अपने सबसे ज्यादा फर्टाइल दिनों में यानी ऑव्यूलेशन के दिनों में सेक्स नहीं करतीं तो आपको प्रेग्नेंट होने में मुश्किल हो सकती है। लिहाजा ये बेहद जरूरी है कि आप अपने ऑव्यूलेशन के दिनों को एग्जैक्टली जान लें क्योंकि इन दिनों में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है। म्यूकस जैसा वॉटरी डिस्चार्ज, ऑव्यूलेशन का संकेत माना जाता है।

वैसे तो कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पुरुषों का स्पर्म काउंट सुबह के वक्त सबसे ज्यादा रहता है इसलिए मॉर्निंग सेक्स करना फायदेमंद हो सकता है। जब बात प्रेग्नेंट होने की आती है तो सेक्स पोजिशन को लेकर लोगों के मन में कई तरह की गलत धारणाएं होती हैं। ज्यादातर कपल्स को लगता है कि प्रेग्नेंट होने के लिहाज से मिशनरी पोजिशन बेस्ट है। लेकिन डॉक्टरों की मानें तो ये सारी बातें पूरी तरह से मिथक हैं। कपल्स को उन्हीं सेक्स पोजिशन्स को ट्राई करना चाहिए जिसमें उन्हें अच्छा महसूस हो और उन्हें खुशी मिले।

यह आपको सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन ये ट्रिक ऐक्चुअली में काम करती है। सेक्स करने के बाद 10-15 मिनट अपने पीठ के बल बिस्तर में लेटे रहना महिला के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे सर्विक्स में स्पर्म की मूवमेंट आसान हो जाती है। साथ ही इस दौरान टॉइलट भी यूज करने से परहेज करना चाहिए।





Share this story