सुल्तानपुर की रूचि पाठक की मौत के जिम्मेदारों पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

सुल्तानपुर की रूचि पाठक की मौत के जिम्मेदारों पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

12 दिन बाद भी नहीं हुआ रुची पाठक की मौत का खुलासा

Crime News (Sultanpur News) - क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री से बात कर रुची पाठक के हत्यारों को दिलाने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय जिला अधिकारी सी इंदुमती ने 2 दिन के अंदर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। रुचि पाठक की मौत का मामला आखिर क्यों ठंडे बस्ते की तरफ जा रहा है।
जांच कमेटी के लोग लगे लीपापोती में जुटे।आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन.
डीएम ने गठित की थी जांच कमेटी
4 तारीख को हुई रुचि पाठक की मौत और जांच कमेटी बने 12 दिन बीत गए। अभी तक कोई कार्रवाई कर पाने में कमेटी असमर्थ रही। 4 जून से पीड़ित मोतिगरपुर पटखौली निवासी रूचि पाठक जिला महिला चिकित्सालय में दिखाने को आई थी। वहां पर वह दलालों के चक्कर में पड़कर निजी नर्सिंग होम में जाकर भर्ती हुई।जहां पर आप्रशिक्षित लोगों द्वारा ऑपरेशन कर दिया गया। उसे मौत का मुंह देखना पड़ा।
जिस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम आखिर क्यों नहीं पहुंच पा रही है। हत्यारों के नजदीक एक नई भोली भाली जनपद की नव युवती को जिला महिला चिकित्सालय के दलालों द्वारा गभरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में ले जाकर के भर्ती कराया।वहां पर ओटी सहायक के द्वारा ऑपरेशन कर दिया जाता है और ऑपरेशन थिएटर में ही नव युवती अपनी जान गंवा बैठती है। रविवार की दोपहर 12:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा भाजपा नेताओं के साथ रुचि पाठक के परिवारी जनों से मिलकर जल्द से जल्द कार्यवाही कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा किसी भी कीमत पर उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए हमारी पार्टी एड़ी से लेकर चोटी का जोर लगाएगी।
झोलाछाप डाक्टरों का बीचा है जाल
यही नहीं हॉस्पिटल के संचालक अभी तक स्वास्थ विभाग को यह नहीं बता पाए कि कौन ऑपरेशन किया। एक दूसरे को मैनेज करने के लिए लोग लगे हुए हैं। आखिर अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी। परिवारी जनों का रो रो कर बुरा है। क्षेत्रीय विधायक अभी तक पीड़िता के घर नही पहुंचे। यह कोई पहली घटना नहीं है,इस तरह से जनपद में और कई अन्य घटनाएं निजी नर्सिंग होम में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन कर हो चुकी हैं ।यही नहीं इससे बड़े बड़े अस्पताल नगर में चलाए जा रहे हैं, जहां पर झोलाछाप के द्वारा ही ऑपरेशन किया जाता है।यह झोलाछाप पूरे जनपद में घूम घूम कर के ऑपरेशन करता है।
इसके ऊपर स्वास्थ्य महकमा कुछ नहीं कर पा रहा है। रुचि पाठक की मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली है ।इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जांच कमेटी के तीनों सदस्य वह जिलाधिकारी सी इंदुमती से से वार्ता कर इस प्रकरण में जल्द से जल्द 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नर्सिंग होम के संचालक एवं उक्त महिला का ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप चिकित्सक को जेल भेजने की बात करने की बात कही। जल्द से जल्द उक्त मामले में कार्रवाई कराई जाएगी, नहीं अगर जिला प्रशासन इस मामले में हिला हवाली करेगा तो हम इस घटना को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर सभी दोषी अधिकारियों को दंडित कराएंगे। जिलाधिकारी से इंदुमती ने कहा कि 2 दिन के अंदर उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करा दी जाएगी। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा ।
पीड़ित परिवार को मिल रही है धमकी
12 दिन भी जाने के बाद भी आज तक आखिर क्यों नहीं कार्यवाही हो पा रही है ।जिला एवं स्वास्थ्य महकमा के लोग लीपापोती में लगे हुए है। यहां तक कि परिवारी जनों को नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा धमकी भी दी दिलाई जा रही है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के सक्रिय होने के बाद जिला एवं शासन प्रशासन के अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर हुए आखिर अभी तक उक्त नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ कार्यवाही कर करने से स्वास्थ्य महकमा क्यों आगे पीछे हो रहा था।
Source RNS

Share this story